Credit Cards

डीलर्स ने जल्दी कमाई के लिए आज एक फाइनेंस कंपनी के स्टॉक और इस बैंकिंग शेयर में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना उछलेंगे दोनों स्टॉक्स

Dealing Room Check: PNB पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इन स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स ने इसमें 112-114 रुपये के लक्ष्य दिखने की संभावना जताई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 5:13 PM
Story continues below Advertisement
Poonawalla Fincorp के शेयर में डीलर्स ने खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 425-435 रुपये का लक्ष्य दिखने की उम्मीद है

Dealing Room Check: - मजबूत नतीजों से L&T में तेजी दिखी। ये स्टॉक करीब 4 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। पहली तिमाही के मुनाफे में 30% का उछाल तो ऑर्डरबुक में 25% का इजाफा हुआ। नए स्टोर्स पर निवेश डबल करने की तैयारी से डीमार्ट में तूफानी रफ्तार नजर आई। कंपनी ने एनालिस्ट मीट में कहा क्विक कॉमर्स से निपटने की पूरी तैयारी है। इससे शेयर 7% से ज्यादा उछलकर वायदा का टॉप गेनर बना। उधर रिजल्ट के बाद बैंक ऑफ इंडिया और पीरामल एंटरप्राइजेज में तेजी दिखी। दोनों स्टॉक्स वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुए। GE VERNOVA T&D के अच्छे नतीजों से पूरे हैवी इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट में जोरदार तेजी आई। GE में 5% का अपर सर्किट लगा। सीमेंस एनर्जी और हितैची एनर्जी में 6% से ज्यादा का उछाल नजर आया। इधर डीलर्स ने आज पीएनबी (PNB) और पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

PNB

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने बैंकिंग सेक्टर की कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने पीएनबी (PNB) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि आज निचले स्तरों से इसमें खरीदारी हुई है। डीलर्स ने इसमें 112-114 रुपये के लक्ष्य दिखने की संभावना जताई है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।


Axis Securities के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, ICICI Bank का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

POONAWALLA FINCORP

दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज फाइनेंस सेक्टर के शेयर में खरीदारी करने की राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) के शेयर में पोजीशनल खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इस शेयर में HNIs की तरफ से खरीदारी देखी गई है। डीलर्स को इसमें 425-435 रुपये का लक्ष्य दिखने की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।