Get App

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इन दो शेयरों में आज डीलर्स ने कराई बंपर खरीदारी, जानें कितना चढ़ेंगे दोनों स्टॉक्स

Dealing Room Check: Tata Power पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स को लगता है कि इसमें 402-405 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। डीलर्स का कहना है कि घरेलू फंड्स ने खरीदारी की है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 3:48 PM
बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इन दो शेयरों में आज डीलर्स ने कराई बंपर खरीदारी, जानें कितना चढ़ेंगे दोनों स्टॉक्स
Tata Chemicals के शेयर में डीलर्स ने खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स के मुताबिक शेयर में 920-925 रुपये का लक्ष्य दिख सकता है

Dealing Room Check: - आज PSU बैंक और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा जोश देखने को मिला। दोनों इंडेक्स 1.5 परसेंट तक मजबूत हुए। यूनियन बैंक और केनरा बैंक के शेयर 3-3 परसेंट भागे। इसके साथ ही SAIL करीब 4 परसेंट दौड़ा। वहीं रियल्टी, NBFCs, ऑटो में भी जोरदार तेजी नजर आई। डिफेंस शेयरों में आज तगड़ी मुनाफावसूली रही। भारत डायनेमिक्स और HAL वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल रहे। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में 9% की तेज बिकवाली रही। इसके साथ ही कोचिन शिपयार्ड, BEML और मिधानी के शेयर भी फिसल गये। आज AGM के चलते अदाणी शेयरों में रफ्तार रही। अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार रहे। क्रूड 70 डॉलर के नीचे बरकरार रहने से HPCL, BPCL और IOC 2 से 3 परसेंट भागे। इसके साथ ही, इंडिगो ने ऊंची उड़ान भरी। ये तीन परसेंट से ज्यादा ऊपर चढ़ गया। इधर डीलर्स ने आज टाटा पावर (Tata Power) और टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।

TATA POWER

सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने पावर कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने टाटा पावर (Tata Power) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि इसमें घरेलू फंड्स ने खरीदारी की है। इसका OI 14% बढ़ा है। डीलर्स को लगता है कि स्टॉक में 402-405 रुपये के लक्ष्य संभव हैं। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें