Dealing Room Check: - क्रूड ने बाजार का मूड बिगाड़ा। जियोपॉलिटकल टेंशन से कच्चा तेल 70 डॉलर के करीब पहुंचा। BPCL, IOC और HPCL तीन से 5% तक फिसले। वहीं इंडिगो में भी दो परसेंट से ज्यादा फिसला। रियल्टी, सरकारी कंपनियों, मेटल और ऑटो शेयरों से सबसे ज्यादा गिरावट दिखी। चारों सेक्टोरल इंडेक्स डेढ़ से दो परसेंट फिसले। वहीं फार्मा और हेल्थ केयर शेयरों में खरीदारी दिखी। मैक्स हेल्थकेयर दो परसेंट की तेजी के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। UPI पेमेंट्स पर MDR को लेकर वित्त मंत्रालय के इनकार के बाद पेटीएम में तेज गिरावट नजर आई। शेयर 6% से ज्यादा फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। इधर डीलर्स ने आज एंजेल वन (Angel One) और आयनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
