Dealing Room Check: - आज के बिग स्टॉक्स और स्पॉटलाइट शेयर हिट रहे। चार्ट पर बेहद मजबूत नायिका के स्टॉक में करीब 4% का उछाल नजर आया। वहीं वहीं JP मॉर्गन की ओवरवेट रेटिंग से KAYNES टेक करीब 3 परसेंट भागा। दूसरे EMS शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली। शॉर्ट सेलिंग फर्म VICEROY RESEARCH की रिपोर्ट के बाद वेदांता करीब 4 परसेंट नीचे गिर गया। FMCG शेयरों में अच्छी रौनक नजर आई। इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत नजर आया। जेफरीज की बुलिश रिपोर्ट से HUL और वरुण बेवरेजेज 2-2 परसेंट ऊपर चढ़ गये। उधर इमामी का शेयर करीब 5 परसेंट उछल गया। इधर डीलर्स ने आज इटरनल (Eternal) और बायोकॉन (Biocon) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर में बिकवाली करवाई है। डीलर्स ने इटरनल (Eternal) के शेयर में बिकवाली करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि ZEPTO जल्द 50 करोड़ डॉलर का फंड जुटा सकता है। फंड जुटाने के बाद कंपिटीशन बढ़ने की चिंता है। घरेलू फंड्स की ओर से शेयर में बिकवाली हुई है। डीलर्स ने इसमें 258-260 रुपये का लक्ष्य दिया है। डीलर्स ने स्टॉक में STBT यानी कि आज बेचने और कल खरीदने की सलाह दी है।
दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज फार्मा कंपनी के शेयर में खरीदारी की राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने बायोकॉन (Biocon) के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। डीलर्स का कहना है कि इस स्टॉक में आज HNIs की ओर से खरीदारी होती दिखी है। डीलर्स ने स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स को लगता है शेयर में 380-385 रुपये का लक्ष्य दिख सकता है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)