DEE Development Engineers IPO Listing: पाइपिंग सॉल्यूशंस कंपनी की धांसू एंट्री, स्टॉक 67% प्रीमियम पर लिस्ट

DEE Piping Systems IPO Listing: डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से ऑयल और गैस, पावर (परमाणु सहित), केमिकल्स और अन्य प्रोसेस इंडस्ट्रीज जैसे उद्योगों के लिए स्पेशलाइज्ड प्रोसेस पाइपिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। IPO में नए शेयरों को जारी कर होने वाली आय का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, उधार चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी

अपडेटेड Jun 26, 2024 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
IPO से पहले DEE Development Engineers ने एंकर निवेशकों से 125 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए।

DEE Development Engineers IPO: पाइपिंग सॉल्यूशंस कंपनी डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स के शेयर 26 जून को BSE और NSE पर शानदार मुनाफे के साथ लिस्ट हो गए। बीएसई पर स्टॉक की शुरुआत IPO के अपर प्राइस बैंड 203 रुपये से 60 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 325 रुपये पर हुई। वहीं एनएसई पर शेयर करीब 67 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 339 रुपये पर लिस्ट हुआ। कारोबार बंद होने पर एनएसई पर शेयर, लिस्टिंग प्राइस से करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 333.33 रुपये पर और बीएसई पर 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ ​335 रुपये पर सेटल हुआ। दिन में यह 365.70 रुपये के हाई तक गया।

कंपनी का IPO 19 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 21 जून को क्लोज हुआ। इश्यू कुल 103.03 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 206.54 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 149.38 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 23.66 गुना भरा। IPO से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 125 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए। 203 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 19 फंड हाउसेज को 61.63 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए गए।

क्या करती है कंपनी


डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स, IPO में नए शेयरों को जारी कर होने वाली आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, बकाया उधार के रीपेमेंट और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और मैन्युफैक्चरिंग के माध्यम से ऑयल और गैस, पावर (परमाणु सहित), केमिकल्स और अन्य प्रोसेस इंडस्ट्रीज जैसे उद्योगों के लिए स्पेशलाइज्ड प्रोसेस पाइपिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। यह पाइपिंग प्रोडक्ट्स भी बनाती है।

Falcon Technoprojects India IPO Listing: 9% डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद 5% उछला शेयर, लगा अपर सर्किट

देश में प्रोसेस पाइपिंग सॉल्यूशन में सबसे बड़ी कंपनी 

कंपनी की 7 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं, जिनमें से 3 हरियाणा के पलवल में, 1 गुजरात के अंजर में, 1 राजस्थान के बाड़मेर में, 1 असम के नुमालीगढ़ में और 1 थाइलैंड के बैंकॉक में है। डी डेवलपमेंट को स्थापित क्षमता के मामले में देश में प्रोसेस पाइपिंग सॉल्यूशन में सबसे बड़ी कंपनी माना जाता है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 26, 2024 10:08 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।