Credit Cards

Deepak Nitrite में आगे आ सकती है 4% तक की तेजी, ब्रोकरेज ने रेटिंग की अपग्रेड; बढ़ाया टारगेट प्राइस

Deepak Nitrite Share Price: कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वित्त वर्ष 2025-27 के लिए प्रति शेयर अनुमानित अर्निंग्स में 17-20 प्रतिशत की कटौती की है। दिसंबर 2024 तिमाही में दीपक नाइट्राइट का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 51.5 प्रतिशत गिरा

अपडेटेड Mar 05, 2025 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
Deepak Nitrite का मार्केट कैप 26300 करोड़ रुपये है।

Deepak Nitrite Stock Price: स्पेशिएलिटी केमिकल्स कंपनी दीपक नाइट्राइट के शेयरों में 5 मार्च को 4 प्रतिशत की तेजी दिखी। BSE पर दिन में कीमत 1939.95 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 1935.95 रुपये पर सेटल हुआ। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक की रेटिंग को 'एड' में अपग्रेड किया है। साथ ही टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,020 रुपये कर दिया है। यह शेयर के 5 मार्च को BSE पर बंद भाव से 4 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में प्रदर्शन धीमा रहा क्योंकि विभिन्न सेगमेंट्स में कमजोर प्राइसिंग के कारण मार्जिन पर बेहद ज्यादा दबाव रहा। साथ ही एग्रोकेमिकल डी-स्टॉकिंग के समय एडवांस्ड इंटरमीडिएट्स (AI) की कम मांग रही। फेनोलिक्स प्लांट में प्लांड शटडाउन के कारण वॉल्यूम में लगभग 15 KTPA की कमी आई। दिसंबर 2024 तिमाही में दीपक नाइट्राइट का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 51.5 प्रतिशत गिरा, जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन कम होकर 8.9 प्रतिशत पर आ गया।

प्रति शेयर अनुमानित अर्निंग्स में 20 प्रतिशत तक की कटौती


कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने वित्त वर्ष 2025-27 के लिए प्रति शेयर अनुमानित अर्निंग्स में 17-20 प्रतिशत की कटौती की है। साथ ही फेनोलिक्स के लिए टारगेट EV/EBITDA मल्टीपल को 10x से बढ़ाकर 12x कर दिया है। कोटक के नोट में पॉलीकार्बोनेट जैसे डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स में ग्रोथ के अवसरों की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही को देखते हुए, कोटक ने कहा कि उसे कुछ रिकवरी की उम्मीद है क्योंकि एग्रोकेमिकल इंटरमीडिएट की डिलीवरी फिर से शुरू हो गई है। साथ ही प्लांट के फिर से शुरू होने के बाद फेनोलिक्स का वॉल्यूम सामान्य हो गया है। हालांकि, ज्यादातर प्रोडक्ट्स में इंडस्ट्री-वाइड ओवरकैपेसिटी से निकट भविष्य में मार्जिन में किसी भी तेज रिकवरी की संभावना कम रहने का अनुमान है।

कब बढ़ेगा टाटा मोटर्स का शेयर? मॉर्गन स्टेनली की आई रिपोर्ट, इस कारण आ सकती है 38% की तेजी

साल 2025 में अब तक 22 प्रतिशत टूटा Deepak Nitrite

दीपक नाइट्राइट का मार्केट कैप 26400 करोड़ रुपये है। बीएसई के मुताबिक, कंपनी का शेयर पिछले 6 महीनों में 35 प्रतिशत और साल 2025 में अभी तक 22 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 49.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर ने 3 मार्च 2025 को अपना रिकॉर्ड लो 1,790 रुपये देखा था।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।