Credit Cards

कई हिस्सों में बंट सकता है यह PSU डिफेंस स्टॉक? 21 जुलाई को बोर्ड की बैठक, शेयर में 2% उछाल

BEML Share Price: डिफेंस सेक्टर के लिए हैवी इक्विपमेंट्स बनाने वाली सरकारी कंपनी, BEML लिमिटेड के शेयरों में आज 14 जुलाई को 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी ऐसे समय में आई हैं, जब कंपनी अपने शेयरों को कई छोटे टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने की योजना बना रही हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अगले हफ्ते सोमवार 21 जुलाई को एक बैठक होनी है

अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 11:46 AM
Story continues below Advertisement
BEML Share Price: अगर बोर्ड से मंजूरी मिली तो, यह इस सरकारी कंपनी का यह पहला स्टॉक स्प्लिट होगा

BEML Share Price: डिफेंस सेक्टर के लिए हैवी इक्विपमेंट्स बनाने वाली सरकारी कंपनी, BEML लिमिटेड के शेयरों में आज 14 जुलाई को 2 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी ऐसे समय में आई हैं, जब कंपनी अपने शेयरों को कई छोटे टुकड़ों में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) करने की योजना बना रही हैं। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की अगले हफ्ते सोमवार 21 जुलाई को एक बैठक होनी है। इस बैठक में कंपनी के शेयरों के विभाजन के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। शेयर बाजार में लिस्टेड होने के बाद, इस सरकारी कंपनी का यह पहला स्टॉक स्प्लिट होगा।

5 साल में 590% रिटर्न

सुबह 11.30 बजे के करीब, BEML लिमिटेड के शेयर एनएसई पर 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 4,480 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले 5 साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 590 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।

BEML के मार्च तिमाही के नतीजे


BEML का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11.97 फीसदी बढ़कर 287.55 करोड़ रुपये रहा,जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 256.80 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 9.18 फीसदी बढकर 1,652.53 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल की इसी तिमाही में 1,513.65 करोड़ रुपये रहा था।

BEML के बारे में

BEML लिमिटेड को पहले भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता है। यह भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी है। इसकी स्थापना मई 1964 में हुई थी और मुख्यालय बेंगलुरु में है। यह कंपनी भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर और डिफेंस सेक्टर में अहम भूमिका निभाती है। BSML मुख्य रूप से तीन सेगमेंट में कारोबार करती है- डिफेंस एंड एयरोस्पेस, माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन, और रेल एंड मेट्रो। कंपनी डोजर, डंपर, खुदाई मशीनें, ग्राउंड सपोर्ट उपकरण, रेल कोच और मेट्रो कार बनाती है।

यह भी पढ़ें- VIP Industries Shares: प्रमोटर 15% सस्ते भाव पर बेच रहे हिस्सेदारी, शेयर 5% टूटा, निवेशकों में हड़कंप

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।