Defence stocks sell-off: बजट के बाद आज 3 फरवरी को डिफेंस स्टॉक में जमकर बिकवाली हो रही है। भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स लिमिटेड आज 7 फीसदी तक टूट गए। निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में आज 5.22 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी गई। इंडेक्स में शामिल 16 शेयरों में से केवल एक स्टॉक मिश्रा धातु निगम ही हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट Zen Technologies, HAL और BDL में देखी गई।
ICICI सिक्योरिटीज ने बताया टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी टॉप स्टॉक्स की लिस्ट जारी की हैं। फर्म का कहना है कि वह सोलर इंडस्ट्रीज पर बुलिश है। इसे 'Buy' रेटिंग दी गई है, और ₹13250 का प्राइस टारगेट तय किया गया है। ब्रोकरेज ने BEL और BDL को भी 'Buy' रेटिंग दी है, जिनका टारगेट प्राइस ₹350 और ₹1400 है। एयरोस्पेस सेक्टर में ब्रोकरेज ने HAL पर दांव लगाया है और इसे ₹4660 प्रति शेयर के टारगेट के साथ 'ऐड' रेटिंग दी है।
बजट 2025 के बाद डिफेंस सेक्टर पर अपने नोट में ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि खर्च में तेजी आने की संभावना है। वित्त वर्ष 26 के बजट अनुमान में डिफेंस सर्विसेज पर कैपिटल खर्च ₹1.8 लाख करोड़ है, जो वित्त वर्ष 25 के रिवाइज्ड अनुमान की तुलना में सालाना 12.9% और वित्त वर्ष 25 के बजट अनुमान की तुलना में सालाना 4.7% अधिक है।
Budget में बढ़ाया गया आवंटन
बता दें कि वित्त वर्ष 2026 के लिए डिफेंस बजट में 6.81 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 9.5 फीसदी अधिक है। कैपिटल एक्सपेंडिचर 1,92,387 करोड़ रुपये है, जबकि रेवेन्यू एक्सपेंडिचर 4,88,822 करोड़ रुपये है, जिसमें पेंशन के लिए 1,60,795 करोड़ रुपये शामिल हैं।
कैपेक्स के तहत एयरक्राफ्ट और एयरो इंजन के लिए 48,614 करोड़ रुपये और नौसेना बेड़े के लिए 24,390 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा, अन्य उपकरणों के लिए 63,099 करोड़ रुपये तय किए गए हैं। हालांकि, इसके बावजूद बजट डे पर सभी डिफेंस कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।