Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में क्यों आई गिरावट? भारत डायनेमिक्स, डेटा पैटर्न्स, HAL 3% तक टूटे, यह बैठक बनी बड़ी वजह

Defence Stocks: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात का असर मंगलवार 19 अगस्त को भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिखाई दिया। भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई। भारत डायनेमिक्स (BDL), डेटा पैटर्न्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर करीब 3 प्रतिशत तक टूट गए

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 3:19 PM
Story continues below Advertisement
Defence Stocks: ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें युद्धविराम का विचार पसंद है

Defence Stocks: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच हुई मुलाकात का असर मंगलवार 19 अगस्त को भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिखाई दिया। भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई। भारत डायनेमिक्स (BDL), डेटा पैटर्न्स, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर करीब 3 प्रतिशत तक टूट गए। वहीं निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स करीब 1% फिसलकर 7,742 के स्तर पर पहुंच गया। यह गिरावट रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम होने की संभावना बढ़ने के बाद आई है।

ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और यूरोप के कई अन्य देशों के नेताओं के साथ बैठक की। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी। ट्रंप ने सोमवार देर शाम में एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने पुतिन को फोन किया और पुतिन और जेलेंस्की के बीच एक बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके बाद तीनों राष्ट्रपतियों के बीच एक त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन होगा।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें युद्धविराम का विचार पसंद है। हालांकि दोनों पक्ष लड़ाई जारी रहते हुए भी शांति समझौते पर काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि यह रुक जाए, मैं चाहूंगा कि वे रुकें।”


मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि ग्लोबल भू-राजनीतिक तनावों में नरमी की संभावना ने भारतीय डिफेंस शेयरों पर दबाव डाला है। हाल के महीनों में ये शेयर रिकॉर्ड स्तरों से नीचे आ चुके हैं। ऊंचे वैल्यूएशन और नए ट्रिगर्स की कमी को लेकर निवेशकों में चिंता बनी हुई है।

आज कारोबार के दौरान भारत डायनेमिक्स (BDL) के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली, जो करीब 3% टूटकर 1,559 रुपये पर आ गया। डेटा पैटर्न्स के शेयरों में भी 2% से ज्यादा की गिरावट आई। इसके अलावा सोलर इंडस्ट्रीज, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL), कोचीन शिपयार्ड और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में थे। हालांकि, इस बिकवाली के बीच भी BEML और पारस डिफेंस के शेयर हरे निशान में बने रहे और इनमें हल्की बढ़त देखने को मिली।

यह भी पढ़ें- Share Market Rise: इन 7 कारणों से चढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी फिर 25,000 के पार

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Aug 19, 2025 3:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।