Credit Cards

डिफेंस शेयरों ने बनाया बेस , अब यहां से भरेंगे नई उड़ान, आईटी शेयर भी कराएंगे जोरदार कमाई - राहुल शर्मा

राहुल की राय है कि आईटी पूरे के पूरे तूफान में थमा रहा। आईटी इंडेक्स का टेक्निकल सेटअप काफी अच्छा दिख रहा है। राहुल की राय है कि इस महीने आईटी इंडेक्स अल्फा क्रिएट कर सकता है। राहुल को आईटी में इंफोसिस का सेटअप काफी अच्छा दिख रहा है

अपडेटेड Oct 10, 2024 पर 5:55 PM
Story continues below Advertisement
लार्जकैप शेयरों पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि रिलायंस का शेयर बहुत ज्यादा ओवरशोल्ड हो चुका है। अब यहां से इसमें अच्छी तेजी आ सकती है

बाजार के टेक्निकल्स पर बात करने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़ के साथ रहेJM Financial के डायरेक्टर & हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा। राहुल शर्मा का कहना है। पिछले 5-6 दिनों की गिरावट में मुश्किल की सबसे बड़ा दौर लगभग पार हो गया है। अब निफ्टी थोड़ा ऊपन नीचे करके बेस बनाने के दौर में है। इस प्रक्रिया में निफ्टी नीचे की तरफ 24800 का एक राउंड वापस मार सकता है। अगर ऐसा नहीं भी होता है तो इन स्तरों पर अब आप अपनी 50 फीसदी पोजीशन बना कर चल सकते हैं। बकाया 50 फीसदी पोजीशन किसी संभावित करेक्शन में बनाएं। पोजीशनल इन्वेस्टिंग के नजरिए से देखें तो इस समय बाजार में एंटर करने के अच्छे मौके दिख रहे हैं। इस समय दो तीन ऐसे सेक्टर हैं जो बहुत अच्छे नजर आ रहे हैं। इनमें एक सेक्टर है आईटी।

राहुल की राय है कि आईटी पूरे के पूरे तूफान में थमा रहा। आईटी इंडेक्स का टेक्निकल सेटअप काफी अच्छा दिख रहा है। राहुल की राय है कि इस महीने आईटी इंडेक्स अल्फा क्रिएट कर सकता है। राहुल को आईटी में इंफोसिस का सेटअप काफी अच्छा दिख रहा है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में पोजीशनल बेसिस पर 2100 रुपए तक का टारगेट मिल सकता है।

राहुल को अब बड़े करेक्शन के बाद डिफेंस थीम भी अच्छी लग रही है। डिफेंस सेक्टर में उनको हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, बीईएल, बीडीएल जैसे शेयर अच्छे लग रहे हैं। राहुल का कहना है कि इनका करेक्शन अब पूरा हो चुका है। इनका बेस फॉर्मेशन हो चुका है। ऐसा लगता है कि यहां से आने वाले 3 से 6 महीनों में इनमें अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।


Market outlook : हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 11 अक्टूबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

लार्जकैप शेयरों पर बात करते हुए राहुल ने कहा कि रिलायंस का शेयर बहुत ज्यादा ओवरशोल्ड हो चुका है। अब यहां से इसमें अच्छी तेजी आ सकती है। इसका रिस्क -रिवॉर्ड काफी अच्छा दिख रहा है। इस स्टॉक में बाउंसबैक के लिए प्ले किया जा सकता है। हालांकि एचडीएफ बैंक रिलायंस से थोड़ा बेहतर लग रहा है। अगर एचडीएफसी बैंक वर्तमान भाव से 30-40 रुपए नीचे आता है तो खरीदारी करें। स्टॉक में आने वाले महीने भर में 1750 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है। एलएंडटी में भी राहुल की खरीदारी की सलाह है। इस स्टॉक में भी 3750 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 10, 2024 5:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।