Defence Stocks : मंथली एक्सपायरी वाले हफ्ते की अच्छी शुरुआत हुई है। निफ्टी करीब 60 अंकों की तेजी के साथ 24950 के करीब कारोबार कर रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी इसका साथ नहीं दे रहा है। लेकिन मिडकैप और स्मॉल कैप में अच्छी रौनक। वहीं वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX 4 फीसदी चढ़ा है। 70,000 करोड़ रुपये के 'प्रोजेक्ट-75 इंडिया' को मंजूरी से मझगांव डॉक में रौनक है। शेयर दो फीसदी से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा है। नौसेना के लिए 76 हेलीकॉप्टर खरीदने की तैयारी से HAL में भी मजबूती देखने को मिल रहा है।
सरकार ने 70,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट-75 इंडिया को मंजूरी दे दी है। इसके तहत कंपनी जर्मनी के सहयोग से भारत में 6 सबमरीन बनाएगी। सबमरीन में एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन सिस्टम होगा, जिससे यह लंबे समय तक पानी में रह सकेगी। MDL इस साल में जनवरी में भारतीय शिपबिल्डर पार्टनर चुना गया था।
भारत ने शनिवार को ओडिशा के तट पर देश में ही बने एंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) का पहला फ्लाइट टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा किया। IADWS एक बहुस्तरीय रक्षा प्रणाली है जिसे दुश्मन के हवाई खतरों का मुकाबला करने और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की रक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) भारत के इस एंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम (IADWS) के लिए प्रमुख कलपुर्जों का डेवलपर और मैन्युफैक्चरर है, जिसमें स्वदेशी क्विक रिएक्शन सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (QRSAM) और एडवांस वेरी शॉर्ट रेंज वायु रक्षा प्रणाली (VSHORAD) मिसाइलें, साथ ही एक गाइडेट एनर्जी वेपन (DEW) शामिल हैं।
आईएडीडब्ल्यूएस एक बहुस्तरीय सिस्टम है जिसमें स्वदेशी क्विक रिएक्शन सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (QRSAM) प्रणालियां, एडवांस वेरी शॉर्ट रेंज वायु रक्षा प्रणाली (VSHORAD) मिसाइलें और उच्च शक्ति वाली लेज़र-आधारित गाइडेट एनर्जी वेपन (DEW)रक्षा प्रणाली शामिल हैं। BDL मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (MRSAM) और क्विक रिएक्शन सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (QRSAM) जैसी अन्य वायु रक्षा प्रणालियां भी बनाती है।
फिलहाल HAL के शेयर 24 रुपए यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 4496 रुपए के आसपास कारोबार कर रहे हैं। आज का इसका दिन का हाई 4,513 रुपए है। वहीं, Mazagon Dock के शेयर 42.40 रुपए यानी 1.57 फीसदी की बढ़त के साथ 2744 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज की इसका दिन का हाई 2,798.90 रुपए है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 1.30 रुपए यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 374 रुपए के आसपास करोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 380.05 रुपए और दिन का लो 372.35 रुपए है। उधर BDL में तेजी देखने को मिल रही है। ये शेयर 5.90 रुपए यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 1524 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।