बाजार में RBI की पॉलिसी के बाद से अच्छा मोमेंटम देखने को मिला है। खास कर बैंकिंग और एनबीएफसी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बाजार में पिछले 3-4 में एक मिनी ब्रेकआउट सा देखने को मिला है। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि आरबीआई की पॉलिसी में जिस तरह की पुश देने की कोशिश की गई है बाजार पर वैसा असर देखने को नहीं मिला है।
उन्होंने आगे कहा कि बाजार की मौजूदा तेजी कोई शानदार ब्रेकआउट नहीं है, यह एक ट्रैप है। इस समय मोमेंटम की जो परिभाषा है वह मैच नहीं हो रही है। चाहे RSI हो, चाहे ROC हो या चाहे कोई भी मोमेंट इंडीकेटर हों, वो नया हाई नहीं बना पा रहे हैं। मोमेंटम में कोई ब्रेक आउट नहीं है। हां, भाव थोड़े से उछले हैं। जितनी मजबूत पॉलिसी आई है उसकी तुलना में बाजार की रिएक्शन बहुत संतोषजनक नहीं रहा है। ऐसे में बाजार में सावधानी बरतने की जरूरत है।
ट्रेडरों के लिए सुशील की सलाह है कि इस समय बुल ट्रैप में फंसने का डर है। ऐसे में 1-2 दिन इंतजार करें। अगर मामला ठंडा पड़ना शुरू होता हो तो हो सकता है कि बिकवाली करके कमाई करने के मौके मिलें।
सुशील केडिया को आईटी शेयर अच्छे लग रहे हैं। उनका मानना है कि अगर निफ्टी में गिरावट आती भी है तो आईटी के शेयरों में तेजी आएगी। टेक महिंद्रा, एम्फेसिस, इंफोसिस और एलटीआई माइंड ट्री सुशील के पसंदीदा शेयर हैं। आईटी में आगे अच्छा आउटपरफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है।
सुशील केडिया की राय है कि डिफेंस शेयरों में गिरावट की आशंका है। अगर कोचीन शिपयार्ड जैसा शेयर तीन अंकों में यानी 980-990 रुपए के आसपास आ जाए तो इसमें को आश्चर्य की बात नहीं होगी। सारे डिफेंस शेयरों में पिछले फरवरी मार्च के लो टूट सकते हैं। इस डिफेंस शेयरों में से निकल जानें की ही सलाह होगी। इसी तरफ कैपिटल मार्केट शेयरों में भी मुनाफावसूली की सलाह होगी।
इसके अलावा सुशील की स्टील शेयरों में टाटा स्टील ओर सेल में बिकवाली की सलाह है। भारती एयर टेल में भी उनकी बिकवाली की सलाह है। अदाणी पोर्ट और एपीएल अपोलो में भी उनकी शॉर्ट सेलिंग की सलाह है।
सुशील केडिया की राय है कि पॉलिसी से मजबूत पुश के बाद भी बाजार ज्यादा नहीं चला है। इतनी मजबूत पॉलिसी के बाद ज्यादा तेजी की उम्मीद थी
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।