Credit Cards

HAL share price : प्रचंड और ध्रुव चॉपर के ऑपरेशन को मिली मंजूरी, ऐक्शन में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर

Hindustan Aeronautics : डिफेंस इन्वेस्टीगेशन कमेटी से प्रचंड और ध्रुव दोनों चॉपर को ऑपरेशन की मंजूरी मिल गई है। इस खबर के चलते इन चॉपर्स को बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में एक्शन देखने को मिला है। यह शेयर आज फोकस में है। बता दें कि ALH दुर्घटना के बाद प्रचंड और ध्रुव दोनोंव चॉपर की उड़ाने बंद कर दी गई थीं

अपडेटेड Jun 11, 2025 पर 12:22 PM
Story continues below Advertisement
HAL IN FOCUS : ALH दुर्घटना के बाद प्रचंड और ध्रुव दोनों चॉपर की उड़ाने बंद कर दी गई थीं। तकनीकी खराबी के कारण इसकी उड़ान पर रोक लगी थी

HAL share price : बाजार में लगातार छठे सत्र में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 25150 के करीब कारोबार कर रहा है। RIL, ICICI बैंक और M&M से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। बैंक निफ्टी में थोड़ा दबाव है। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में रौनक कायम है। वहीं INDIA VIX 1.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 14 के नीचे आ गया है। लेकिन आज डिफेंस शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। डिफेंस इंडेक्स करीब एक फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। गार्डन रीच और कोचिन शिपायार्ड 2.5 से 4 फीसदी तक लुढ़के है। उधर भारत डायनेमिक्स और मझगांव डॉक भी कमजोर नजर आ रहे है।

इस बीच डिफेंस इन्वेस्टीगेशन कमेटी (DEFECT INVESTIGATION COMMITTEE) से प्रचंड और ध्रुव दोनों चॉपर को ऑपरेशन की मंजूरी मिल गई है। इस खबर के चलते इन चॉपर्स को बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में एक्शन (Hindustan Aeronautics) देखने को मिला है। यह शेयर आज फोकस में है। बता दें कि ALH दुर्घटना के बाद प्रचंड और ध्रुव दोनों चॉपर की उड़ाने बंद कर दी गई थीं। तकनीकी खराबी के कारण इसकी उड़ान पर रोक लगी थी।

इस खराबी का पता 5 जनवरी 2025 को पोरबंदर में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद चला था। हादसे में कोस्ट गार्ड के दो पायलट और एक क्रू मेंबर की मौत हुई थी। हादसे की जांच में स्वैशप्लेट की खराबी के कारण क्रैश की बात सामने आई थी। ALH ध्रुव के अलावा दूसरे हेलिकॉप्टरों में भी इस तरह की खराबी पाई गई थी। इसके बाद जनवरी 2025 से 300 से अधिक ध्रुव हेलिकॉप्टरों की उड़ानें रोक दी गईं थी। इंडियन एयरफोर्स के पास 107, नेवी के पास 14 और आर्मी के पास 191 ध्रुव हेलिकॉप्टर हैं।


Liquor prices hike : महाराष्ट्र में शराब पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी, यूनाइडेट स्पिरिट्स 6% टूटा, GM ब्रुअरीज को लगे पंख

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में एक्शन (Hindustan Aeronautics) चाल पर नजर डालें तो ये शेयर 10.10 रुपए यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 5102 रुपए के आसपार कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 5145 रुपए और दिन का लो 5086.70 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिग वॉल्यूम 895,900 शेयर और मार्केट कैप 341,202 करोड़ रुपए है।

पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 2.77 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 13.26 फीसदी और 3 महीने में 47.32 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इस साल अब तक ये शेयर 22.01 फीसदी भागा है। 1 साल में ये शेयर 4.99 फीसदी भागा है। वहीं, 3 साल में इसमें 438.59 फीसद की तेजी आई है। मनीकंट्रोल के एनालिसिस के मुताबिक 10 जून, 2025 तक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के लिए मार्केट सेंटीमेंट पॉजिटिव था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।