Devyani International March Quarter Results: KFC, पिज्जा हट और कोस्टा कॉफी जैसी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन चलाने वाली देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध घाटा 16.76 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के घाटे 48.95 करोड़ रुपये से लगभग 67 प्रतिशत कम है। वहीं कंपनी के मालिकों के लिए घाटा एक साल पहले से 97.4 प्रतिशत बढ़कर 14.73 करोड़ रुपये रहा। मार्च 2024 तिमाही में यह 7.46 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 16 प्रतिशत बढ़कर 1212.59 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 1047.07 करोड़ रुपये था। EBITDA सालाना आधार पर 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 187 करोड़ रुपये हो गया। वहीं मार्जिन लगभग 300 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 15.4 प्रतिशत पर पहुंच गया। मार्च 2024 तिमाही में मार्जिन 12.5 प्रतिशत था।
पूरे FY25 में कितना मुनाफा
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में देवयानी इंटरनेशनल का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 4951 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 3556.31 करोड़ रुपये था। कंपनी के मालिकों के लिए शुद्ध मुनाफा कम होकर 9.15 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 47.26 करोड़ रुपये था। देवयानी इंटरनेशनल ने वित्त वर्ष 2025 में 257 नए स्टोर खोले, जबकि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 539 नए स्टोर एड किए थे।
इस साल अप्रैल में देवयानी इंटरनेशनल ने स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड में 80.72 प्रतिशत तक हिस्सेदारी की खरीद को मंजूरी दी। इस ट्रांजेक्शन की कुल वैल्यू 419.31 करोड़ रुपये होगी। स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी 'बिरयानी बाय किलो', 'गोइला बटर चिकन' और 'द भोजन' ब्रांड्स को ऑपरेट करती है। लेन-देन के बाद यह, देवयानी इंटरनेशनल की सहायक कंपनी बन जाएगी।
देवयानी इंटरनेशनल का शेयर 23 मई को BSE पर तेजी और गिरावट के बीच झूलता रहा। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से लगभग 1.6 प्रतिशत के उछाल के साथ 183.55 रुपये के हाई तक गया। साथ ही लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 177.40 रुपये का लो भी देखा। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 179.85 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 21700 करोड़ रुपये के करीब है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 62.72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।