Credit Cards

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को गुरुग्राम मेट्रो से मिला ₹1503 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक

भोपाल की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को गुरुग्राम मेट्रो का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा भी 93.6% बढ़ा है। सोमवार, 4 अगस्त को स्टॉक फोकस में रहेगा।

अपडेटेड Aug 02, 2025 पर 8:09 PM
Story continues below Advertisement
दिलीप बिल्डकॉन की 30 जून 2025 तक कुल ऑर्डर बुक ₹13,695 करोड़ की रही।

Dilip Buildcon share price: इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon Ltd) को ₹1503.6 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इसमें गुरुग्राम मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत कंस्ट्रक्शन होना है। यह अनुबंध कंपनी और RBL Bank के ज्वाइंट वेंचर को मिला है, जिसे L1 यानी सबसे कम बोलीदाता घोषित किया गया है। यह घोषणा शनिवार, 2 अगस्त को की गई।

कितना बड़ा और लंबा है प्रोजेक्ट?

इस प्रोजेक्ट के तहत Millennium City Centre से Sector 9 और Dwarka Expressway तक वायाडक्ट और 14 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा Sector 33 में डिपो तक एक रैम्प, Bhaktawar Chowk पर अंडरपास, और Basai Village से Dwarka Expressway तक 1.85 किमी स्पर स्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा। पूरा काम 30 महीनों में पूरा किया जाना है।


दिलीप बिल्डकॉन के तिमाही नतीजे

Dilip Buildcon ने 29 जुलाई को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 93.6% बढ़कर ₹271 करोड़ पहुंच गया। इसमें ₹169.3 करोड़ के एक्सेप्शनल गेन और बेहतर मार्जिन का बड़ा योगदान रहा। EBITDA 8.7% की बढ़त के साथ ₹520 करोड़ और EBITDA मार्जिन 19.8% रहा, जो पिछले साल 15.2% था।

हालांकि, रेवेन्यू 16.4% घटकर ₹2620 करोड़ रहा। यह गिरावट EPC ऑर्डरिंग एक्टिविटीज में व्यापक मंदी का संकेत देती है।

कंपनी की ऑर्डर बुक कैसी है?

दिलीप बिल्डकॉन की 30 जून 2025 तक कुल ऑर्डर बुक ₹13,695 करोड़ की रही। इसमें माइनिंग सेगमेंट का हिस्सा 28.9% और रोड व हाईवे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा 17.8% रहा। बाकी हिस्सेदारी सिंचाई, सुरंग, जल आपूर्ति, ऑप्टिकल फाइबर, शहरी विकास, पुल और मेट्रो परियोजनाओं से जुड़ी है।

ABB India Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 20% गिरा, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO देवेंद्र जैन ने बताया कि EPC सेगमेंट में जारी सुस्ती के बावजूद, कोयला खनन और Hybrid Annuity Model (HAM) आधारित सड़क परियोजनाओं से कंपनी को मजबूती मिली है।

दिलीप बिल्डकॉन के शेयरों का हाल

Dilip Buildcon के शेयर 1 अगस्त, शुक्रवार को BSE पर 4.8% गिरकर ₹458 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 11.04% रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते एक साल में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 10.96% नीचे आया है। कंपनी का मार्केट कैप 7.44 हजार करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।