Credit Cards

Dividend Stock: सरकारी कंपनी ने 25 रुपये के डिविडेंड का किया ऐलान, Q3 में नेट प्रॉफिट-रेवेन्यू में डबल-डिजिट ग्रोथ

Dividend Stock: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Hindustan Aeronautics का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 14 फीसदी की वृद्धि के साथ 1440 करोड़ रुपये हो गया। इसने एक साल पहले की समान अवधि में 1261 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था

अपडेटेड Feb 12, 2025 पर 2:20 PM
Story continues below Advertisement
Dividend Stock: पब्लिक सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने आज 12 फरवरी को डिविडेंड का ऐलान किया है।

Dividend Stock: पब्लिक सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने आज 12 फरवरी को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए हर शेयर पर 25 रुपये के डिविडेंड को मंजूरी दी है। इसके साथ ही कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। कंपनी के शेयरों में आज 2.30 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 3564.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 2.38 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

HAL का बयान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 5 रुपये फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 25 रुपये का पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। HAL ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "पहले अंतरिम डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 18 फरवरी, 2025 होगी। सभी पात्र शेयरधारकों को 14 मार्च, 2025 को या उससे पहले डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।"


HAL के तिमाही नतीजे

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 14 फीसदी की वृद्धि के साथ 1440 करोड़ रुपये हो गया। इसने एक साल पहले की समान अवधि में 1261 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। डिफेंस सेक्टर की इस पीएसयू का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 6957 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 6061 करोड़ रुपये था।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।