Credit Cards

Dividend Stocks: हर शेयर पर 65 रुपये का डिविडेंड देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट भी तय

Dividend Stocks: Gillette India ने अंतरिम डिविडेंड के तहत शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 19 फरवरी 2025 को तय किया है। इसका भुगतान 7 मार्च 2025 को या उससे पहले किया जाएगा। बता दें कि जिलेट इंडिया ने फरवरी 2024 में ₹40 और ₹45 का स्पेशल और अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था

अपडेटेड Feb 10, 2025 पर 6:25 PM
Story continues below Advertisement
Gillette India Dividend: FMCG फर्म जिलेट इंडिया ने आज 10 फरवरी को डिविडेंड का ऐलान किया है।

Gillette India Dividend: FMCG फर्म जिलेट इंडिया ने आज 10 फरवरी को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर ₹65 के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी। इसके साथ ही कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। कंपनी के शेयरों में आज 0.74 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 8853.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 28,849 करोड़ रुपये है।

Gillette India Dividend का रिकॉर्ड डेट

जिलेट इंडिया ने अंतरिम डिविडेंड के तहत शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 19 फरवरी 2025 को तय किया है। इसका भुगतान 7 मार्च 2025 को या उससे पहले किया जाएगा। बता दें कि जिलेट इंडिया ने फरवरी 2024 में ₹40 और ₹45 का स्पेशल और अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। इसके बाद नवंबर 2024 में ₹45 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया गया। मई 2017 में घोषित कंपनी का ₹154 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड पिछले आठ वर्षों में जिलेट इंडिया द्वारा घोषित सबसे अधिक डिविडेंड है।


Gillette India के तिमाही नतीजे

जिलेट इंडिया का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 21.1 फीसदी बढ़कर 125.97 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को स्ट्रेटेजिक पोर्टफोलियो में मजबूत ब्रांड फंडामेंटल, इनोवेशन पर पॉजिटिव कंज्यूमर रिस्पॉन्स और बेहतर रिटेल एग्जीक्यूशन से सपोर्ट मिला। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹103.95 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

कंपनी का रेवेन्यू तिमाही के दौरान में 7.2 फीसदी बढ़कर ₹685.55 करोड़ रहा, जबकि Q3FY24 में यह ₹639.46 करोड़ था। कंपनी का EBITDA पिछले साल के ₹156.8 करोड़ से 16.6% बढ़कर ₹182.8 करोड़ हो गया। मार्जिन पिछले वर्ष के 24.5% से बढ़कर 26.7% हो गया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।