Share Markets: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन दिवाली, इन 5 कारणों से सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड
Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में दिवाली से पहले ही जश्न का माहौल है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगातार तीसरे दिन भारी तेजी देखने को मिली। शुरुआती गिरावट से उबरते हुए सेंसेक्स 700 अंकों से अधिक की छलांग लगाकर 84,000 के पार पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी पिछले एक साल का नया उच्चतम स्तर छू लिया। पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स 2,133 अंक या 2.6% तक उछल चुका है। वहीं निफ्टी 630 अंक या 2.51 फीसदी तक उछल चुका है
Share Market Rise: विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की वापसी से शेयर बाजार के सेटीमेंट को बड़ा बूस्ट मिला है
Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में दिवाली से पहले ही जश्न का माहौल है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगातार तीसरे दिन भारी तेजी देखने को मिली। शुरुआती गिरावट से उबरते हुए सेंसेक्स 700 अंकों से अधिक की छलांग लगाकर 84,000 के पार पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी पिछले एक साल का नया उच्चतम स्तर छू लिया। हालांकि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 261 अंक गिरकर 83,206.08 तक फिसला गया था। वहीं निफ्टी भी 76 अंकों की गिरावट के साथ 25,508.60 पर खुला था। लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार ने दिशा बदल दी।
कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 484.53 अंक या 0.58% बढ़कर 83,952.19 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 124.55 अंक या 0.49% की बढ़त के साथ 25,709.85 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने जून 2025 के बाद पहली बार 84,000 के आंकड़े को पार किया। वहीं निफ्टी ने अक्टूबर 2024 के बाद 25,700 का स्तर छुआ।
पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स 2,133 अंक या 2.6% तक उछल चुका है। वहीं निफ्टी 630 अंक या 2.51 फीसदी तक उछल चुका है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 5 बड़ी वजहें हैं-
1. विदेशी निवेशकों की जोरदार खरीदारी
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की वापसी से शेयर बाजार के सेटीमेंट को बड़ा बूस्ट मिला है। गुरुवार को विदेशी निवेशकों ने शुद्ध रुप से 997.29 करोड़ रुपये का निवेश किया। पिछले 8 में से 6 दिन विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में पैसे डाले हैं। इस दौरान उन्होंने 4,300 करोड़ रुपये से भी अधिक की खरीदारी की। विदेशी निवेशकों की लगातार खरीदारी से बाजार की लिक्विडिटी और निवेशकों का भरोसा मजबूत हुआ है।
2. क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड के भाव में लगातार गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ब्रेट क्रूड का भाव 0.25% गिरकर 60.94 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया। क्रूड के दाम में गिरावट से एशियन पेंट, बर्जर पेंट्स और केनसाई नेरोलक पेंट जैसी कंपनियों के शेयर 6 प्रतिशत तक उछल गए। क्रूड का इस्तेमाल पेंट और रबड़ सहित कई इंडस्ट्री में कच्चे माल के तौर पर भी इस्तेमाल होता है। इसके अलावा इससे भारत के लिए महंगाई का दबाव घटता है और इंपोर्ट बिल कम होता है।
3. रुपये में मजबूती
भारतीय रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत होकर 87.75 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और और RBI के संभावित हस्तक्षेप ने रुपये को सपोर्ट दिया। मजबूत रुपया आमतौर पर विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ाता है और इससे एक्सपोर्ट लागत घटती है।
4. दिग्गज शेयरों में जोरदार खरीदारी
हैवीवेट और ब्लूचिप शेयरों में तगड़ी खरीदारी से भी बेंचमार्क इंडेक्सों को सपोर्ट मिला। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट और कई बड़े बैकिंग शेयरों में उछाल ने बाजार की रफ्तार को और तेज किया। बड़ी कंपनियों में तेजी से इंडेक्स में मजबूती आती है और इनवेस्टर सेंटीमेंट पॉजिटिव बना रहता है।
5. बैंकिंग सेक्टर की दमदार चाल
बैंक निफ्टी ने आज अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 57,651 का नया शिखर छू लिया। यह इंडेक्स मार्च 2025 के निचले स्तर से अब तक 10,000 अंक चढ़ चुका है। शेयर बाजार में HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे प्रमुख बैंकों के तिमाही नतीजों को लेकर उत्साह बना हुआ है, जिससे सेक्टर में तेजी देखी जा रही है।
टेक्निकल एक्सपर्ट्स की राय
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने बताया, “गुरुवार की तेज रैली के बाद शेयर बाजार को थोड़ी सांस लेने की जरूरत हो सकती है। निफ्टी में 25,400 तक हल्की गिरावट संभव है, लेकिन अगर यह 25,520 से ऊपर टिकता है, तो 25,670 तक का अपमूव देखने को मिल सकता है। हालांकि यह मूव शायद लंबे समय तक नहीं टिक पाए।”
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।