Diwali Stocks: इस दिवाली इन 12 शेयरों पर बरसेगी लक्ष्मी, एक्सिस डायरेक्ट ने 56% तक मुनाफे के लिए लगाया दांव

Diwali Stock Picks 2025: ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने दिवाली 2025 के लिए अपने पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने टेक्निकल चार्ट्स के आधार पर ऐसे 12 शेयर चुने हैं जो आने वाले महीनों में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। इन शेयरों में आदित्य बिड़ला कैपिटल, BSE, हीरो मोटोकॉर्प, इंडिया निप्पॉन इलेक्ट्रिकल्स, इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज, लॉरस लैब्स, NBCC, NMDC, पेटीएम, MTAR टेक्नोलॉजीज और सिरमा SGS टेक्नोलॉजीज जैसे नाम शामिल हैं

अपडेटेड Oct 17, 2025 पर 12:44 PM
Story continues below Advertisement
Diwali Stock Picks 2025: एक्सिस डायरेक्ट का मानना है कि इन शेयरों में 56% तक की बढ़त देखने को मिल सकती है

Diwali Stock Picks 2025: ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने दिवाली 2025 के लिए अपने पसंदीदा शेयरों की लिस्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने टेक्निकल चार्ट्स के आधार पर ऐसे 12 शेयर चुने हैं जो आने वाले महीनों में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं। इन शेयरों में आदित्य बिड़ला कैपिटल, BSE, हीरो मोटोकॉर्प, इंडिया निप्पॉन इलेक्ट्रिकल्स, इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज, लॉरस लैब्स, NBCC, NMDC, पेटीएम, MTAR टेक्नोलॉजीज और सिरमा SGS टेक्नोलॉजीज जैसे नाम शामिल हैं। एक्सिस डायरेक्ट का मानना है कि इन शेयरों में 56% तक की बढ़त देखने को मिल सकती है।

आइए इन शेयरों पर एक नजर डालते हैं-

1. आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital)

एक्सिस डायरेक्ट का कहना है कि इस शेयर ने 250 रुपये के आसपास के कई रेजिस्टेंस लेवल्स को तोड़ते हुए एक मजबूत ब्रेकआउट दिखाया है। लगातार हायर हाई और हायर लो पैटर्न बन रहे हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, यह शेयर 340 से 375 रुपये तक जा सकता है। यह इसमें 44 प्रतिशत तक की तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 270 से 250 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी है और इसका सपोर्ट लेवल ₹240-₹222 के आसपास रहेगा।


2. बीएसई (BSE)

ब्रोकरेज ने कहा कि यह शेयर लगातार एक राइजिंग पैरलल चैनल में ऊपर की ओर ट्रेंड कर रहा है। हालिया गिरावट इसे सपोर्ट जोन तक लेकर आई है, जो एक बेहतर एंट्री पॉइंट प्रदान करता है। एक्सिस डायरेक्ट का अनुमान है कि यह शेयर ₹2,650 से ₹2,885 रुपये के स्तर तक जा सकता है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 31 प्रतिशत तक की तेजी का अनुमान है। वहीं इसके लिए स्टॉप लॉस ₹2,000 से 1900 रुपये के बीच लगाने की सलाह दी गई है।

3. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)

एक्सिस डायरेक्ट का कहना है कि यह शेयर मौजूदा स्तर से 43 फीसदी तक उछल सकता है। ट्रेंडलाइन से तेज रिबाउंड और MACD का पॉजिटिव क्रॉसओवर स्टॉक के लिए मजबूत अपसाइड का संकेत देता है। उसने इस शेयर के लिए 6,300 रुपये से 7,265 रुपये तक का टारगेट दिया है। वहीं स्टॉप लॉस 4,480 से ₹4,690 रुपये पर लगाने को कहा है।

4. इंडिया निप्पॉन इलेक्ट्रिकल्स (India Nippon Electricals)

एक्सिस डायरेक्ट के मुताबिक, यह स्टॉक 2008 से लगातार एक राइजिंग चैनल में ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज ने कहा कि इस शेयर के ₹1,255 से ₹1,455 के टारगेट तक पहुंचने की संभावना है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 56% तक तेजी का अनुमान है। वहीं इसके लिए स्टॉप लॉस 840 से 750 रुपये के बीच सुझाया गया है।

5. आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services)

ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर ₹38 से ₹225 की रैली के 61.8% 'फाइबोनैची रिट्रेसमेंट' पर सपोर्ट पाकर फिर से ऊपर की ओर बढ़ रहा है। एक्सिस डायरेक्ट का अनुमान है कि यह शेयर 260 रुपये से 265 रुपये के स्तर तक जा सकता है, यानी मौजूदा स्तर से 41% तक की बढ़त। वहीं इसके लिए स्टॉप लॉस 183 से 173 रुपये के बीच लगाने की सलाह दी गई है।

6. लॉरेस लैब्स (Laurus Labs)

एक्सिस डायरेक्ट का कहना है कि इस शेयर ने राउंडेड बॉटम पैटर्न से सितंबर में ब्रेकआउट दिया है, जो लंबी अवधि के अपट्रेंड का संकेत देता है। ब्रोकरेज के मुताबिक, यह शेयर 1,030 से 1,115 रुपये के स्तर तक जा सकता है। यह इसमें मौजूदा स्तर से 47% तक की तेजी का अनुमान है। इस शेयर को 785 रुपये से 735 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी गई है। स्टॉप लॉस 690 रुपये से 640 रुपये के दायरे में रहेगा।

7. एमटीआर टेक्नोलॉजीज (MTAR Technologies)

एक्सिस डायरेक्ट ने एमटीआर टेक्नोलॉजीज के शेयर ने कहा कि इस शेयर ने ₹1,200 से ₹1,250 के मजबूत बेस से ऊपर ब्रेकआउट किया है। इसके लिए 2,155 रुपये से 2,380 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से 36% तक की उछाल का अनुमान है। वहीं स्टॉप लॉस ₹1,610 से ₹1,400 के बीच लगाने की सलाह दी गई है।

8. एनबीसीसी (NBCC)

ब्रोकरेज ने कहा कि NBCC के शेयर ने ‘राउंडिंग बॉटम’ पैटर्न से ऊपर निकलते हुए बुलिश कैंडल बनाई है। यह शेयर आने वाले समय में 130 से 145 रुपये के स्तर तक जा सकता है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से 45% तक की तेजी का अनुमान है। इसके लिए स्टॉप लॉस 90 से 75 रुपये के बीच लगाने की सलाह दी गई है।

9. एनएमडीसी (NMDC)

एक्सिस डायरेक्ट का कहना है कि यह PSU स्टॉक टेक्निकल चार्ट पर लगातार हायर टॉप्स और हायर बॉटम्स बना रहा है। इसने हाल ही में 55 रुपये के अहम रेजिस्टेंस स्तर को वॉल्यूम में तेज उछाल के साथ पार किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह शेयर आने वाले समय में 90 से 105 रुपये के स्तर तक जा सकता है। इसके लिए स्टॉप लॉस 67 से 60 रुपये के बीच रहेगा

10. पेटीएम (Paytm)

पेटीएम के शेयर फरवरी 2024 के निचले स्तर से चार गुना उछल चुके हैं। एक्सिस डायरेक्ट का कहना है कि इस शेयर के लिए 1,030 का पुराना रेजिस्टेंस लेवल अब मजबूत सपोर्ट बन चुका है। यह शेयर यहां से 1,310 से 1,505 रुपये के स्तर तक जा सकता है, यानी मौजूदा स्तर से करीब 37% तक की तेजी का अनुमान है। वहीं स्टॉप लॉस 940 से 860 रुपये के बीच लगाने की सलाह दी गई है।

11. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

एक्सिस डायरेक्ट का कहना है कि देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने 833 रुपये के स्तर पर डाउनवर्ड ट्रेंडलाइन से ऊपर ब्रेकआउट किया है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर अब 940 से 1,035 रुपये के स्तर तक पहुंच सकता है। वहीं इसके लिए स्टॉप लॉस 790 से 775 रुपये के बीच लगाने की सलाह दी गई है।

12. सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजीज (Syrma SGS Technologies)

एक्सिस डायरेक्ट के मुताबिक, यह शेयर पिछले आठ तिमाहियों की कंसॉलिडेशन जोन से सितंबर में बाहर निकला है। अब 670 से 700 रुपये का पुराना रेजिस्टेंस लेवल इसके लिए एक नया सपोर्ट बन गया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, यह शेयर अब 985 रुपये से 1,080 रुपये के तक जा सकता है, जो इसमें मौजूदा स्तर से करीब 48 प्रतिशत तक की तेजी का अनुमान है। इसके लिए स्टॉप लॉस 645 से 585 रुपये के बीच लगाने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें- Diwali Stocks 2025: ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज ने बताए 10 ‘धमाकेदार’ स्टॉक्स, 100% तक मिल सकता है रिटर्न

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।