Dividend Stocks : अगर आप डिविडेंड के जरिए एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं, तो आपके पास इस हफ्ते कई बेहतरीन मौके हैं। मैरिको लिमिटेड, पंचशील ऑर्गेनिक्स, सनोफी इंडिया सहित कई कंपनियों अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने की तैयारी में हैं। इन कंपनियों के शेयर 4 मार्च से शुरू हो रहे हफ्ते में एक्स-डिविडेंड हो जाएंगे। इसके अलावा, कई अन्य कंपनियां इस हफ्ते एक्स-बोनस और एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे। डिविडेंड का फायदा किसी निवेशक को तभी मिलता है जब उनका नाम तय तारीख यानी रिकॉर्ड डेट के अंत तक कंपनी की लिस्ट में होता है।

