Divi's Labs का शेयर आगे देखेगा 26% तक की बढ़त, Citi को उम्मीद; क्या दी रेटिंग

Divi's Labs Share Price: डिवीज लैबोरेटरीज के शेयर को कवर करने वाले 30 एनालिस्ट्स में से 11 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है, 6 ने "होल्ड" और 13 ने "सेल" रेटिंग दी है। शेयर शुक्रवार, 22 अगस्त को BSE पर 6150.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Aug 23, 2025 पर 10:07 PM
Story continues below Advertisement
फार्मा सेक्टर में अनुकूल परिस्थितियों और कंपनी के पास मौजूद ऑर्डर्स के कारण डिवीज लैबोरेटरीज की वैल्यूएशन उचित है।

Divi's Labs Stock Price: फार्मा कंपनी डिवीज लैबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों में आगे 26 प्रतिशत तक की तेजी दिख सकती है। ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए 7750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया हे। यह शुक्रवार, 22 अगस्त को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से 26 प्रतिशत ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर में हालिया कमजोरी, खरीदारी का एक अच्छा मौका है। सिटी के मुताबिक, फार्मा सेक्टर में अनुकूल परिस्थितियों और कंपनी के पास मौजूद ऑर्डर्स के कारण डिवीज लैबोरेटरीज की वैल्यूएशन उचित है।

एंट्रेस्टो के अमेरिका में जेनेरिक होने की चिंताएं धीरे-धीरे कम हो सकती हैं। कंपनी बिना किसी बदलाव के API की सप्लाई जारी रखे हुए है। एंट्रेस्टो, हृदय गति रुकने के इलाज के लिए नोवार्टिस की ब्लॉकबस्टर दवा है। यह कंपनी के लिए लगभग 6 अरब डॉलर की बिक्री जनरेट करती है। Divi's Laboratories के एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स (नोवार्टिस को एंट्रेस्टो के लिए APIs) की एक प्रमुख सप्लायर रहने की उम्मीद है।

डिवीज लैबोरेटरीज के इनोवेटर कस्टम सिंथेसिस (CS) पोर्टफोलियो में एंट्रेस्टो API सबसे बड़ा प्रोडक्ट होने की उम्मीद है। अनुमान है कि यह कंपनी के कस्टम सिंथेसिस रेवेन्यू में 40% तक का योगदान देगा और कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में लगभग 20% का योगदान देगा।


शेयर एक साल में 25 प्रतिशत मजबूत

Divis Laboratories का शेयर शुक्रवार, 22 अगस्त को BSE पर 6150.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.63 लाख करोड़ रुपये है। शेयर एक साल में 25 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.89 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। डिवीज लैबोरेटरीज के शेयर को कवर करने वाले 30 एनालिस्ट्स में से 11 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है, 6 ने "होल्ड" और 13 ने "सेल" रेटिंग दी है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 7077.70 रुपये है, जो 8 जुलाई 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 4831 रुपये 23 अगस्त 2024 को देखा गया।

जून तिमाही में मुनाफा 557 करोड़

अप्रैल-जून 2025 तिमाही में डिवीज लैबोरेटरीज का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2357 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 557 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 20.95 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 9198 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 2209 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 83.20 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

HDFC Bank के शेयरहोल्डर्स को पहली बार मिलेंगे बोनस शेयर, नए हफ्ते में पड़ रही है रिकॉर्ड डेट

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Aug 23, 2025 10:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।