Diwali Stocks 2025: इस दिवाली रेलवे शेयरों से होगी कमाई? जानिए क्रांति बथिनी के टॉप 3 स्टॉक पिक्स
Diwali Stocks 2025: पिछले एक साल में यानी संवत 2081 में रेलवे सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां पहले ये स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुए थे, वहीं पिछले कुछ महीनों से इनकी रफ्तार थम गई है। हालांकि वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के स्ट्रैटजिस्ट्स क्रांति बथिनी का कहना है कि रेलवे थीम में अब फिर से जान लौट सकती है
Diwali Stocks 2025: क्रांति बथिनी ने कहा कि निवेशकों को सेलेक्टिव अप्रोच अपनानी चाहिए
Diwali Stocks 2025: पिछले एक साल में यानी संवत 2081 में रेलवे सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां पहले ये स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुए थे, वहीं पिछले कुछ महीनों से इनकी रफ्तार थम गई है। हालांकि वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के स्ट्रैटजिस्ट्स क्रांति बथिनी का मानना है कि रेलवे थीम में अब फिर से जान लौट सकती है। उनका कहना है कि BEML, RVNL और टीटागढ़ वैगन्स जैसे शेयक मौजूदा वैल्यूएशन पर बेहद आकर्षक दिख रहे हैं।
क्रांति बथिनी ने मनीकंट्रोल की स्पेशल दिवाली सीरीज “फायरवर्क्स और फालआउट थीम” में कहा कि, “संवत 2081 रेलवे शेयरों के लिए कंसॉलिडेशन का साल रहा। पिछले कुछ सालों में जिस तेजी से ये स्टॉक बढ़े थे, उसके बाद अब ये एक ठहराव के दौर में हैं। हालांकि, इन कंपनियों की ऑर्डर बुक मजबूत है, और एक्जिक्यूशन भी बेहतर रहा है।”
रेलवे शेयरों के प्रदर्शन की बात करें, तो पिछले एक साल में टेक्समैको रेल में 37.2 फीसदी की गिरावट आई। RVNL के शेयर 27.3 फीसदी गिर गए। वहीं टीटागढ़ रेल का शेयर 26.9% नीचे आ गया। IRFC, Ircon International और RITES के शेयरों में भी दोहरे अंकों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, BEML के शेयर ने इस दौरान 7.2% की मामूली बढ़त दर्ज की।
संवत 2082 में क्या हो सकता है खास?
बथिनी का कहना है कि अब रेलवे सेक्टर में हालात बदल रहे हैं। रेलवे बोर्ड ने अप्रैल से जुलाई 2025 के बीच सबसे अधिक कैपेक्स खर्च किया है। इससे आने वाले महीनों में प्रोजेक्ट एक्जिक्यूशन तेज होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “पिछले Sk साल की कमजोरी का कारण यह था कि स्टॉक्स अपने मूल्यों से कहीं आगे निकल गए थे। अब स्वस्थ सुधार के बाद वैल्यूएशन आकर्षक हो गए हैं। निवेशक धीरे-धीरे इन शेयरों में फिर से पोजिशन बना सकते हैं।”
हालांकि, बथिनी ने जोर देकर कहा कि रेलवे सेक्टर में निवेश के लिए सही शेयर चयन बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि कोई कंपनी प्राइवेट है या सरकारी, इससे अधिक इस बात पर फोकस देना चाहिए कि उसकी एग्जिक्यूशन क्षमता कैसी है और वह किस सेगमेंट में काम कर रही गै।
क्रांति बथिनी के पंसदीदा शेयर
BEML (बीईएमएल): उन्होंने कहा कि इस PSU कंपनी को रेलवे और डिफेंस दोनों सेक्टर में मजबूत उपस्थिति का फायदा मिला है। इसका विविध पोर्टफोलियो इसे लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए आकर्षक बनाता है।
RVNL (रेल विकास निगम लिमिटेड): रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी यह कंपनी मजबूत ऑर्डर बुक और उच्च निष्पादन क्षमता के चलते निवेशकों की पसंद बनी हुई है।
Titagarh Wagons: यह प्राइवेट सेक्ट की कंपनी पैसेंजर और फ्रेट (मालगाड़ी) दोनों सेगमेंट में ऑर्डर हासिल कर रही है। LED लाइट्स और वैगन मैन्युफैक्चरिंग में इसकी विशेषज्ञता इसे अलग पहचान देती है।
इन शेयरों में भी है अवसर
बथिनी ने कहा कि Concorde Control Systems और Kernex Microsystems जैसी कंपनियां भी लंबी अवधि के निवेश के लिहाज से दिलचस्प हैं, लेकिन निवेशकों को ओवरवैल्यूएशन की स्थिति में मुनाफा बुक करना चाहिए। उन्होंने कहा, “इन कंपनियों की ऑर्डर बुक और अर्निंग्स विजिबिलिटी मजबूत है, लेकिन अगर वैल्यूएशन बहुत ज्यादा हो जाए, तो मुनाफा बुक करना समझदारी होगी।”
क्रांति बथिनी ने कहा कि निवेशकों को सेलेक्टिव अप्रोच अपनानी चाहिए। सिर्फ मजबूत एक्सिक्यूशन और स्थिर बिज़नेस मॉडल वाली कंपनियों में ही निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा, “जो निवेशक मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिया रखते हैं, वे रेलवे स्टॉक्स में धीरे-धीरे निवेश शुरू कर सकते हैं। कैपेक्स बढ़ने और वैल्यूएशन आकर्षक होने से संवत 2082 रेलवे शेयरों के लिए सुनहरा साल साबित हो सकता है।”
डिस्क्लेमरःMoneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।