Get App

Diwali picks : रॉकेट रिटर्न देने वाले दमदार शेयर जो अगली दीवाली तक कर देंगे मुनाफे की आतिशबाजी

राजेश सातपुते की BEL में 280 रुपए के ऊपर खरीदारी की सलाह है। आज प्रकाश गाबा की RIL में खरीदारी की सलाह है। उनकी राय है कि ये शेयर अगली दीवाली तक धमाल मचा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 9:25 AM
Diwali picks : रॉकेट रिटर्न देने वाले दमदार शेयर जो अगली दीवाली तक कर देंगे मुनाफे की आतिशबाजी
दीवाली के राकेट शेयर के तौर पर आशीष बाहेती को टीसीएस का शेयर चुना है

इस दिवाली कुछ बड़ा धमाका हो जाए। मुनाफे का दीया जलाया जाए घर में सुख-समृद्धि लाई जाए। दिवाली के खास मौके पर हमारे मार्केट एक्सपर्ट आपके लिए करने जा रहे हैं मुनाफे की आतिशबाजी। वो आपको बताने जा रहे हैं ऐसे रॉकेट शेयर जो अगली दीवाली तक आपको धमाकेदार रिटर्न देंगे। ये शेयर बताने को लिए हमारे साथ हैं www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते,manasjaiswal.com के तकनीकी विश्लेषक मानस जयसवाल, एनएवी इन्वेस्टमेंट के आशीष बाहेती, rachanavaidya.in की शोध विश्लेषक रचना वैद्य, ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ और मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा

राजेश सातपुते का राकेट शेयर

राजेश सातपुते की BEL में 280 रुपए के ऊपर खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 320 रुपए के टारेगेट के लिए 270 रुपए के स्टॉप लास के साथ खरीदारी करनी चाहिए।

प्रकाश गाबा का राकेट शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें