इस दिवाली कुछ बड़ा धमाका हो जाए। मुनाफे का दीया जलाया जाए घर में सुख-समृद्धि लाई जाए। दिवाली के खास मौके पर हमारे मार्केट एक्सपर्ट आपके लिए करने जा रहे हैं मुनाफे की आतिशबाजी। वो आपको बताने जा रहे हैं ऐसे रॉकेट शेयर जो अगली दीवाली तक आपको धमाकेदार रिटर्न देंगे। ये शेयर बताने को लिए हमारे साथ हैं www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते,manasjaiswal.com के तकनीकी विश्लेषक मानस जयसवाल, एनएवी इन्वेस्टमेंट के आशीष बाहेती, rachanavaidya.in की शोध विश्लेषक रचना वैद्य, ट्रेडर और मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ और मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा।
