DLF Shares: ₹1000 तक जाएगा डीएलएफ का शेयर? इस कारण जेफरीज ने फिर लगाया दांव

DLF Shares: डीएलएफ के शेयरों में आज काफी उठा-पटक दिखी और यह ग्रीन से रेड जोन में भी आ गया। हालांकि वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की मानें तो यह गिरावट खरीदारी का मौका है क्योंकि इसके शेयर ₹1000 तक पहुंच सकते हैं। जानिए कि जेफरीज को इसके शेयरों पर इतना भरोसा क्यों है और ओवरऑल ब्रोकरेज फर्मों का रुझान क्या है?

अपडेटेड Sep 05, 2025 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
DLF Shares: घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने डीएलएफ के शेयरों पर फिर से बुलिश रुझान दिखाया तो इसके शेयर उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े और टूटकर यह रेड जोन में आ गया।

DLF Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने डीएलएफ के शेयरों पर फिर से बुलिश रुझान दिखाया तो इसके शेयर उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव नरम पड़े और टूटकर यह रेड जोन में आ गया। हालांकि डीएलएफ के शेयरों का ₹1000 का टारगेट जेफरीज ने फिक्स किया है, तो इसके हिसाब से यह गिरावट खरीदारी का मौका है। आज बीएसई पर यह 0.32% की गिरावट के साथ ₹755.80 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह पिछले कारोबारी दिन के क्लोजिंग प्राइस ₹758.20 से 1.71% उछलकर ₹771.15 पर पहुंचा था। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते यह टूटकर ₹745.80 तक आ गया।

DLF के शेयरों पर क्यों फिदा है Jefferies?

जेफरीज ने डीएलएफ के शेयरों की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹1,000 पर फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि डीएलएफ का फोकस मजबूत कैश फ्लो जेनेरेट करने वाली कंपनी बनने पर है जो इसके हाई क्वालिटी वाले लैंड बैंक और बेहतरीन प्रोडक्ट डिलीवरी से दिखता है। हालांकि ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसका मुनाफा नियर टर्म में लगभग फ्लैट रह सकता है लेकिन मार्जिन में तेजी की गुंजाइश है और वित्त वर्ष 2028 तक यह आंकड़ों में भी दिखाई देने लगेगा। जेफरीज के मुताबिक फिलहाल इसके शेयर इसके ऐतिहासिक औसतन एनएवी से नीचे हैं तो निवेश के लिए यह शानदार मौका है।


कैसी है सेहत?

डीएलएफ के लिए इस वित्त वर्ष 2026 की शुरुआत धमाकेदार रही। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट ₹762.67 करोड़ रहा जो एक साल पहले के मुनाफे ₹645.61 करोड़ से 18% ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 99.4% बढ़कर ₹2716.70 करोड़ हो गया। जून तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक ₹7980 करोड़ का नेट कैश है। नई सेल्स बुकिंग एक साल पहले से 78% बढ़कर ₹11425 करोड़ की रही। जून 2025 तिमाही में कंपनी का कुल खर्च ₹2465.58 करोड़ रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में ₹1272.20 करोड़ था।

अब एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो डीएलएफ के शेयर पिछले साल 26 सितंबर 2024 को ₹928.70 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह सात महीने में 35.26% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹601.20 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 23 एनालिस्ट्स में से 21 ने इसे खरीदारी और 2 ने होल्ड रेटिंग दी है। जेफरीज उन नौ ब्रोकरेज फर्मों में शुमार है जिसने इसके शेयरों का टारगेट प्राइस ₹1000 या इससे अधिक फिक्स किया है।

सॉफ्टबैंक ने बेचे इतने शेयर तो Ola Electric हुआ धड़ाम

Chip Stocks: म्यूचुअल फंड्स की भी नहीं पड़ी नजर, 6 दिन में 48% उछल गया यह चिप शेयर, आपके पास है?

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 05, 2025 2:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।