Adani Group: एक नए विवाद के बाद अदानी ग्रुप के सभी शेयर आज 21 नवंबर को दबाव में रहे। चेयरमैन गौतम अदाणी और उनकी टीम पर भारतीय सरकारी अधिकारियों को करीब 2100 करोड़ रुपये का रिश्वत देने की स्कीम में भाग लेने का आरोप है। इस बीच आज अदाणी ग्रुप के दो सीमेंट स्टॉक्स- ACC और Ambuja Cements के शेयरों में भी गिरावट आई है। ACC की बात करें तो इसमें 7.25 फीसदी की गिरावट आई है और यह 2027.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दूसरी ओर, Ambuja Cements का शेयर 11.90 फीसदी तक फिसलकर 484.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ।