Get App

JSW Steel Q2 Results: मुनाफा चार गुना बढ़कर पहुंचा ₹1623 करोड़ पर, रेवेन्यू में भी 14% का उछाल

JSW Steel Q2 Results: जेएसडब्ल्यू ग्रुप की स्टील कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील के लिए सितंबर तिमाही धमाकेदार रही। तिमाही आधार पर जुलाई-सितंबर में कंपनी का मुनाफा गिरा है लेकिन सालाना आधार पर इसमें चार गुना का उछाल दिखा। इसके अलावा कंपनी ने अपने अमेरिकी कारोबार को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। चेक करें कंपनी के सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे की खास बातें

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 17, 2025 पर 4:16 PM
JSW Steel Q2 Results: मुनाफा चार गुना बढ़कर पहुंचा ₹1623 करोड़ पर, रेवेन्यू में भी 14% का उछाल
सितंबर 2025 तिमाही में JSW Steel स्टील का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब चार गुना बढ़कर ₹439 करोड़ से ₹1,623 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि जून 2025 तिमाही में कंपनी को इससे अधिक ₹2184 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

JSW Steel Q2 Results: चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 जेएसडब्ल्यू स्टील के लिए सालाना आधार पर काफी धमाकेदार रही। कंसालिडेट लेवल पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर चार गुना से अधिक बढ़कर ₹1423 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 26% की गिरावट आई। वहीं ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर यह करीब 14% बढ़कर ₹45,152 करोड़ हो गया। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.43% की गिरावट के साथ ₹1166.80 पर बंद हुआ है लेकिन इंट्रा-डे में शुरुआती कारोबार में यह 0.52% की बढ़त के साथ ₹1177.90 के इंट्रा-डे हाई और 1.86% की गिरावट के साथ ₹1150.00 के इंट्रा-डे के निचले स्तर तक भी आया था।

JSW Steel Q2 Results: खास बातें

सितंबर 2025 तिमाही में जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब चार गुना बढ़कर ₹439 करोड़ से ₹1,623 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि जून 2025 तिमाही में कंपनी को इससे अधिक ₹2184 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था। अब ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर यह 14% बढ़कर ₹45,152 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान कुल खर्च भी 11% से अधिक बढ़कर ₹43,004 करोड़ पर पहुंच गया। सितंबर तिमाही में इसका क्रूड स्टील प्रोडक्शन 79 लाख टन रहा और सेलेबल स्टील की बिक्री 73.4 लाख टन रही।

अमेरिकी कारोबार को लेकर क्या किया ऐलान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें