JSW Steel Q2 Results: चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 जेएसडब्ल्यू स्टील के लिए सालाना आधार पर काफी धमाकेदार रही। कंसालिडेट लेवल पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर चार गुना से अधिक बढ़कर ₹1423 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन तिमाही आधार पर इसमें 26% की गिरावट आई। वहीं ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर यह करीब 14% बढ़कर ₹45,152 करोड़ हो गया। शेयरों की बात करें तो आज बीएसई पर यह 0.43% की गिरावट के साथ ₹1166.80 पर बंद हुआ है लेकिन इंट्रा-डे में शुरुआती कारोबार में यह 0.52% की बढ़त के साथ ₹1177.90 के इंट्रा-डे हाई और 1.86% की गिरावट के साथ ₹1150.00 के इंट्रा-डे के निचले स्तर तक भी आया था।