Forex trade : 5 मार्च को रुपया लगभग 4 पैसे की बढ़त के साथ खुला। डॉलर इंडेक्स में गिरावट और ब्रेंट क्रूड के छह महीने के निचले स्तर पर जाने से रुपए को सपोर्ट मिला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 87.2375 के स्तर पर खुला जबकि पिछले कारोबारी दिन ये 87.2700 के स्तर पर बंद हुआ था। दुनिया की 6 बड़ी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के वैल्यू मापने वाला डॉलर इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 105.733 पर गिर गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 105.743 पर बंद हुआ था। धीमी पड़ती ग्रोथ और अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर टैरिफ के प्रभाव से जुड़ी चिंताओं के कारण डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई है।