Credit Cards

Dollar Vs Rupee :रुपया 12 पैसे बढ़कर 87.07 पर हुआ बंद, USDINR स्पॉट प्राइस के 86.90- 87.40 रुपये के दायरे में रहने की उम्मीद

Forex Market : अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में गिरावट और घरेलू बाजारों में तेजी के कारण भारतीय रुपया अपने ऑलटाइम लो से उबरता दिखा। ट्रंप प्रशासन द्वारा मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ रोक दिए जाने से अमेरिकी डॉलर में नरमी आई। हालांकि, चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क लगा दिया है

अपडेटेड Feb 04, 2025 पर 4:51 PM
Story continues below Advertisement
उम्मीद है कि अमेरिकी ट्रेड टैरिफ पर अनिश्चितता के कारण रुपया नकारात्मक रुझान के साथ कारोबार करेगा। चीन द्वारा टैरिफ युद्ध को बढ़ाने से ग्लोबल रिस्क सेंटीमेंट पर असर हो सकता है,जिससे अमेरिकी डॉलर मजबूत हो सकता है

Dollar Vs Rupee : आज मंगलवार को भारतीय रुपया 12 पैसे बढ़कर 87.07 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है। तथा सोमवार को 87.19 पर बंद हुआ। डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ रोकने तथा चीन के साथ बातचीत शुरू करने के दरवाजे खोलने के निर्णय के बाद डॉलर इंडेक्स में नरमी के कारण आज सुबह भारतीय रुपये की ओनिंग भी मजबूती के साथ हुई थी। भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.0300 के स्तर पर खुला।

मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में गिरावट और घरेलू बाजारों में तेजी के कारण भारतीय रुपया अपने ऑलटाइम लो से उबरता दिखा। ट्रंप प्रशासन द्वारा मेक्सिको और कनाडा पर टैरिफ रोक दिए जाने से अमेरिकी डॉलर में नरमी आई। हालांकि, चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क लगा दिया है।

ऐसे में उम्मीद है कि अमेरिकी ट्रेड टैरिफ पर अनिश्चितता के कारण रुपया नकारात्मक रुझान के साथ कारोबार करेगा। चीन द्वारा टैरिफ युद्ध को बढ़ाने से ग्लोबल रिस्क सेंटीमेंट पर असर हो सकता है,जिससे अमेरिकी डॉलर मजबूत हो सकता है और निवेशक सुरक्षित ठिकाने की तलाश करते दिख सकते हैं। हालांकि,केंद्रीय बैंक के किसी भी हस्तक्षेप से रुपये को सपोर्ट मिल सकता है। ट्रेडर JOLTS जॉब ओपनिंग और अमेरिका के फैक्ट्री ऑर्डर आंकड़ो से संकेत ले सकते हैं। इस हफ्ते RBI की मौद्रिक नीति बैठक से पहले निवेशक सतर्क नजरिया अपना सकते हैं। USDINR स्पॉट मूल्य के 86.90 रुपये से 87.40 रुपये के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।


Market outlook: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 5 फरवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

बाजार में भी आज मुनाफे का मंगलवार देखने को मिला है। निफ्टी करीब 1 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। मिडकैप औ स्मॉलकैप इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बैंकिंग शेयरों में भी तेजी रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 2 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। FMCG को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स चढ़े हैं। आज सेंसेक्स 1,397 प्वाइंट चढ़कर 78,584 पर बंद हुआ। निफ्टी 378 प्वाइंट चढ़कर 23,739 पर और निफ्टी बैंक 947 प्वाइंट चढ़कर 50,158 पर बंद हुआ। मिडकैप 825 प्वाइंट चढ़कर 53,814 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी रही।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।