डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ रोकने तथा चीन के साथ बातचीत शुरू करने के दरवाजे खोलने के निर्णय के बाद डॉलर इंडेक्स में नरमी के कारण 4 फरवरी को भारतीय रुपया मजबूत खुला है। भारतीय रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.0300 के स्तर पर खुला। जबकि पिछली क्लोजिंग 87.1950 के स्तर पर हुई थी।
दुनिया की 6 बड़ी करेंसियों के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा के मूल्य को मापने वाला डॉलर इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 108.750 पर पहुंच गया जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 108.990 के स्तर पर था। फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी हेड और एक्जीक्यूटिव डायरे्क्टर अनिल कुमार भंसाली ने कहा,"भारतीय रुपया जो कल अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था,आज सुबह ट्रंप के टैरिफ से राहत मिलने और कनाडा और मैक्सिको के साथ समझौता होने के बाद तेजी के साथ खुला है।"
सोमवार देर रात, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद कनाडा और मैक्सिको से आयातित वस्तुओं पर प्रस्तावित टैरिफ में 30 दिन की देरी की घोषणा की। यह स्थगन कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम द्वारा अमेरिका के साथ सीमा सुरक्षा को मजबूत करने की प्रतिबद्धता के बाद किया गया है।
वीकेंड में ट्रम्प प्रशासन ने सभी मैक्सिकन आयातों और अधिकांश कनाडाई वस्तुओं पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाया था। जबकि एनर्जी प्रोडक्टों के लिए 10 फीसदी छूट दी गई। इस बीच,चाइनीज वस्तुओं पर 10 फीसदी टैरिफ की समीक्षा की जा रही है। मैक्सिको और कनाडा पर टैरिफ लगाए जाने के बाद भारतीय रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और पहली बार 87 के स्तर को पार कर गया।
स्टॉक मार्केट की बात करें तो मंगलवार के दिन बाजार में मंगल ही मंगल है। बाजार कल की बिकवाली से उबरता दिखा है। निफ्टी 150 अंक से ज्यादा चढ़कर 23500 के पार निकल गया है। बैंक निफ्टी में 600 अंकों से ज्यादा का उछाल दिख रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज बेंचमार्के इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
सरकारी बैंक,कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी। तीनों सेक्टोरल इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही ऑटो, NBFCs और फार्मा में भी अच्छी तेजी है। ऑटो में मदरसन और सोना कॉमस्टार 6 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर बने हैं। उधर अनुमान से कमजोर Q3 नतीजों के बाद पावरग्रिड में दबाव है। ये शेयर करीब एक फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं खराब रिजल्ट के बाद टाटा केमिकल 4 फीसदी से ज्यादा फिसलकर वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल है।