Credit Cards

Donald Trump के टैरिफ वॉर से शेयर बाजार में हड़कंप, सेंसेक्स पर इन शेयरों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

Tata Steel के शेयर 3 फीसदी से अधिक गिरकर 133.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जिसका वॉल्यूम 11 लाख शेयर रहा, जो इसके 10-डे एवरेज ट्रेडिंग वॉल्यूम का लगभग 69 फीसदी है। ट्रंप द्वारा अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम के सभी आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई

अपडेटेड Feb 10, 2025 पर 8:39 PM
Story continues below Advertisement
Dalal Street:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ के डर से शेयर बाजार में आज 10 फरवरी को जमकर बिकवाली देखी गई।

Dalal Street:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ के डर से शेयर बाजार में आज 10 फरवरी को जमकर बिकवाली देखी गई। इसके चलते BSE सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट आई है। ट्रंप की योजना अमेरिका में आने वाले सभी स्टील और एल्युमीनियम पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की है। यहां उन शेयरों के बारे में बताया गया है जिन्हें इस खबर के चलते सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। यहां दिए गए शेयरों में करीब 3 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

Power Grid Share

सेंसेक्स पर पावर ग्रिड के शेयर सबसे ज्यादा गिरे, जो करीब 3.27 फीसदी टूटकर 269.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। इस शेयर में करीब 3.09 लाख शेयरों के साथ भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम देखा गया, जो इसके 10-डे एवरेज वॉल्यूम का 75 फीसदी से अधिक है। पावर ग्रिड के शेयरों में लगातार चौथे दिन गिरावट देखी गई है। कंपनी ने 4 फरवरी को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा की थी। सरकारी कंपनी ने Q3 के नेट प्रॉफिट में 4 फीसदी से अधिक की भारी गिरावट दर्ज की, जो 3,862 करोड़ रुपये रही।


Tata Steel Share

टाटा स्टील के शेयर 3 फीसदी से अधिक गिरकर 133.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जिसका वॉल्यूम 11 लाख शेयर रहा, जो इसके 10-डे एवरेज ट्रेडिंग वॉल्यूम का लगभग 69 फीसदी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम के सभी आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। JSW स्टील और हिंडाल्को जैसे टाटा स्टील के पियर्स के शेयरों में भी लगभग 2 फीसदी की भारी गिरावट देखी गई।

Zomato Share

जोमैटो के शेयर करीब 3 फीसदी गिरकर 227.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। हालांकि इस साल की शुरुआत में 210 रुपये से नीचे गिरने के बाद शेयर में कुछ रिकवरी हुई है, लेकिन यह पिछले साल दिसंबर में अपने ऑल टाइम हाई 304 रुपये से अभी भी 25 फीसदी कम है।

Titan Share

टाइटन के शेयरों में भी आज गिरावट देखी गई। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर करीब 2.83 फीसदी गिरकर 3,327.10 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। शेयर फिलहाल 200 दिन में सबसे निचले स्तर पर है।

सेंसेक्स 548 अंक गिरकर 77,311.80 पर बंद हुआ। इसके अधिकांश शेयर लाल निशान में बंद हुए। वहीं, बहुत कम शेयर मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.34 फीसदी बढ़कर 1,962 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, ICICI बैंक और TCS के शेयरों में 1 फीसदी तक की मामूली बढ़त दर्ज की गई।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।