Agarwal's Health Care IPO Listings: डॉ अग्रवाल्स हेल्थ केयर के शेयरों की लिस्टिंग पर निवेशकों को मायूसी हाथ लगी। कंपनी के शेयर आज 4 फरवरी को लगभग सपाट लिस्ट हुए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 402 रुपये के भाव पर सपाट बंद हु। वहीं BSE पर इसके शेयर 396.90 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से करीब 1.27 फीसदी कम है। लिस्टिंग के बाद कंपनी की मार्केट वैल्यू 12,537.27 करोड़ रुपये रही।
डॉ अग्रवाल का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 29 से 31 जनवरी के बीच खुला था। हालांकि इसे लेकर निवेशकों की प्रतिक्रिया सुस्त रही थी और आखिरी दिन तक यह 1.55 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। कंपनी का इश्यू प्राइस 382 से 402 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। आईपीओ का कुल साइज 3,027 करोड़ रुपये था।
IPO खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 875.5 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे। हालांकि, रिटेल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) सेगमेंट में इसे 1 गुना से भी कम सब्सक्रिप्शन देखने को मिला था।
डॉ अग्रवाल्स हेल्थ केयर की लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों के ही मुताबिक रहा। लिस्टिंग से ठीक पहले ग्रे मार्केट में इसके शेयर लगभग सपाट कारोबार कर रहे थे।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वीपी रिसर्च प्रशांत तापसे ने लिस्टिंग से पहले बतायाथा, "शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव का असर इस इश्यू पर भी देखने को मिला और इसका सब्सक्रिप्शन काफी कमजोर रहा। कंपनी के पास भारत के ऑर्गनाइज्ड आईकेयर हॉस्पिटल में 25 प्रतिशत मार्केट शेयर है। हालांकि इसके बावजूद हम एक सपाट या थोड़ी नकारात्मक लिस्टिंग की उम्मीद करते हैं।"
उन्होंने कहा कि जिन निवेशकों को शेयर आवंटित किए गए हैं, वे उन्हें लंबे समय तक अपने पास रख सकते हैं, जबकि जो लोग शेयर नहीं खरीद पाए हैं, उन्हें लिस्टिंग के बाद कीमतों में स्थिरता आने का इंतजार करना चाहिए।
कंपनी ने बताया कि आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि में से 195 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के मौकों की तलाश के लिए किया जाएगा।
सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के नेटवर्क में 193 सेंटर्स शामिल हैं। इनमें से अधिकतर दक्षिण भारत, खासतौर से चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु में है और उसके बाद कुछ सेंटर्स वेस्टर्न इंडिया में है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।