Credit Cards

Dreamfolks Services के इस ऐलान पर भागने लगे निवेशक, 4% टूट गया शेयर

Dreamfolks Services Shares: एयरपोर्ट से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराने वाली ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि शेयर 6% टूट गए। यह गिरावट कंपनी के एक ऐलान के चलते आई जिसमें इसने कुछ प्रोग्राम के बंद करने की बात कही है। जानिए कंपनी के ऐलान का मतलब और इसका शेयरों पर बड़ा असर क्यों पड़ा?

अपडेटेड Jul 02, 2025 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
Dreamfolks Services ने ऐलान किया है कि एक्सिस बैंक (Axis Bank) और ICICI Bank के लिए जो कुछ खास प्रोग्राम यह चला रही थी, उसे 1 जुलाई से बंद कर दिया गया है।

Dreamfolks Services Shares: कुछ क्लाइंट्स के लिए ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने मौजूदा प्रोग्राम को बंद करने का फैसला किया तो शेयरों को झटका लग गया। कंपनी ने अपने फैसले के बारे में एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी। इस खुलासे का शेयरों को झटका इसलिए लगा क्योंकि इन प्रोग्राम्स के बंद होने के चलते कंपनी की वित्तीय सेहत पर असर दिख सकता है। इसके चलते निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे और यह 6% टूट गया। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 5.01% की गिरावट के साथ ₹224.45 पर बंद हुआ है। हालांकि इंट्रा-डे में यह 6% टूटकर ₹222.10 के भाव तक आ गया था।

क्या ऐलान किया है Dreamfolks Services ने?

ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने ऐलान किया है कि एक्सिस बैंक (Axis Bank) और ICICI Bank के लिए जो कुछ खास प्रोग्राम यह चला रही थी, उसे 1 जुलाई से बंद कर दिया गया है। हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि इन क्लाइंट्स के साथ कुछ प्रोग्राम ही बंद किए गए हैं, कॉन्ट्रैक्ट्स अभी भी वैध हैं। इसके असर को लेकर खुद कंपनी का मानना है कि यह काफी बड़ा हो सकता है लेकिन इसे कम से कम करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। हालांकि कंपनी का कहना है कि किसी नए प्रोग्राम के चालू करने या मौजूदा प्रोग्राम के बंद करना आम कारोबारी प्रक्रिया है।


कंपनी के सीईओ Liberatha Peter Kallat ने बड़े एयरपोर्ट ऑपरेटर्स पर दबाव की रणनीति अपनाने का आरोप लगाया है। यह दबाव इसलिए ताकि क्लाइंट सीधे उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट कर सकें। सीईओ का कहना है कि इस दबाव के चलते एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ लाउंज एक्सेस प्रोग्राम प्रभावित हुआ है। हालांकि बाकी सर्विसेज पर कोई असर नहीं पड़ा है। कंपनी 70 से अधिक लाउंज पर एक्टिव है जिसमें से सिर्फ 35-40% लाउंज ही एयरपोर्ट ऑपरेटर्स कंट्रोल करते हैं।

कैसी है कारोबारी सेहत?

ड्रीमफोक्स सर्विसेज के लिए पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही मिली-जुली रही। स्टैंडएलोन लेवल पर जनवरी-मार्च 2025 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर ₹18.15 करोड़ से 12.96% गिरकर ₹15.80 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹281.13 करोड़ से 11.75% उछलकर ₹314.16 करोड़ पर पहुंच गया था। पिछले दो साल से कंपनी डिविडेंड बांट रही थी लेकिन इस बार अभी तक कोई ऐलान नहीं हुआ है। बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक ₹0.50 के अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 22 अगस्त 2023 और र्1.50 के फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 17 सितंबर 2024 थी।

अब शेयरों की बात करें तो पिछले साल 6 सितंबर 2024 को इसके शेयर ₹522.00 के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। हालांकि शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से करीब सात महीने में यह 62.91% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को यह ₹193.60 के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके शेयर घरेलू स्टॉक मार्केट में 6 सितंबर 2022 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों का इसका ₹2 की फेस वैल्यू वाला शेयर ₹326 के भाव पर जारी हुआ था।

Travel Food Services IPO: 7 जुलाई को खुलेगा ₹2000 करोड़ का आईपीओ, चेक करें ए2जेड डिटेल्स

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।