Get App

HNIs और FIIs की खरीदारी से डीलिंग रूम्स ने इन दो स्टॉक्स में कराई जोरदार खरीदारी, होगा बंपर मुनाफा

डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से यतिन ने कहा कि डीएलएफ स्टॉक में HNIs ने निचले स्तर पर खरीदारी की है। उन्होंने इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी करने की सलाह दी है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 06, 2022 पर 9:36 PM
HNIs और FIIs की खरीदारी से डीलिंग रूम्स ने इन दो स्टॉक्स में कराई जोरदार खरीदारी, होगा बंपर मुनाफा
इस काउंटर में FII buying नजर आई है। इस स्टॉक में आज 5 प्रतिशत का ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है। इसमें आज फ्रेश बाईंग देखने को मिली है

सीएनबीसी-आवाज़ पर हर दिन खास शो कमाई का अड्डा में एक खास सेगमेंट Dealing Rooms Check पेश किया जाता है। जिसमें यतिन मोता सूत्रों के द्वारा ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स से ये जानकारी हासिल करते हैं कि आज बाजार बंद होने के पहले किन 2 स्टॉक्स में ब्रोकरेजेस अपने क्लाइंट्स को सबसे ज्यादा ट्रेड लेने की सलाह दे रहे हैं। उन्हीं सूत्रों के आधार पर आपको ये जानकारी साझा की जाती है कि डीलर्स आज कौन से शेयर खरीद और बेच रहे हैं और आज के टॉप ट्रेडिंग आइडियाज क्या हैं।

इसके साथ ही किस वजह से डीलिंग रूम इन स्टॉक्स पर दांव लगा रहे हैं या किस स्टॉक में आने वाले दिनों में कितने रुपये तक और तेजी नजर आ सकती है। आज निवेशक किस स्टॉक में अपनी पोजीशन बना सकते हैं या किसमें निवेशक को बिकवाली करनी चाहिए। इसकी पूरी जानकारी निवेशकों को इस खास सेगमेंट में उपलब्ध कराई जाती है।

जानते हैं आज का Dealing Rooms Check-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें