Credit Cards

दुनिया के टॉप 25 इनवेस्टर ने अभी तक नहीं किया है इंडिया में निवेश, इनके आने से बदल जायेगी स्टॉक मार्केट की तस्वीरः Madhu Kela, Founder of MK Ventures

भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर सरकार सतर्क है। सरकार जहां जरूरत है वहां हर सेक्टर में मदद कर रही है। सरकार के सपोर्ट से मैन्युफैक्चरिंग का बढ़ना निश्चित है

अपडेटेड Oct 06, 2022 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
MK Ventures के फाउंडर मधु केला ने कहा कि इस समय फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग और बैंकिंग में अच्छे मौके हैं। इस समय बाजार में पैसा नहीं लगाना सबसे बड़ा रिस्क होगा

CNBC-आवाज़ की खास सीरीज मार्केट गुरू में हमेशा से फोकस रहा है कि निवेशकों को वेल्थ क्रिएशन के गुर समझाए जाएं। इसी सिलसिले में हमारे साथ एम के वेंचर्स के फाउंडर मधु केला आज जुड़े। जिन्होंने वो थीम बताई जो आगे चलकर अच्छा वेल्थ क्रिएट कर सकती है। सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर से अनुज सिंघल ने उन्होंने बाजार, निवेशकों, मंदी, एफआईआई के बारे में खुलकर अपने विचार रखे।

सीएनबीसी-आवाज़ की खास सीरीज मार्केट गुरू में दिग्गज निवेशक मधुकेला ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग और बैंकिंग में वेल्थ क्रिएशन के बड़े मौके हैं। निवेशकों को सलाह धीरे-धीरे अच्छी कंपनियों में निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वक्त बाजार में पैसा नहीं लगाना ही सबसे बड़ा रिस्क है।

पेश है मधु केला से बातचीत के संपादित प्रमुख अंश


शेयर बाजार एक बड़े समंदर की तरह

मधु केला ने कहा वे करीब 2 दशकों से ज्यादा समय से बाजार में हैं। उनका मानना है कि बाजार में लगातार पैसा बनता है। उन्होंने कहा कि बाजार में हमेशा सीखने के लिए बहुत कुछ रहता है। शेयर बाजार एक बड़े समंदर की तरह है। इसकी गहराई और सीमा का आकलन नहीं किया जा सकता है। भारतीय बाजार में कमाई के बहुत से मौके हैं। निवेशकों को भारत में पैसा लगाना ही पड़ेगा।

आज कहां कट सकती है NIFTY, Bank Nifty की एक्सपायरी, प्रशांत सावंत से जाने इंडेक्सेस पर कॉल्स और सस्ता ऑप्शन

दुनिया के टॉप 25 इन्वेस्टर का भारत आना बाकी

एम के वेंचर्स के फाउंडर ने कहा कि दुनिया के बड़े निवेशकों का भारत आना अभी बाकी है। बड़े निवेशकों के आने पर बड़ा पैसा बनना तय है। भारत में अगले 20 साल बड़ा पैसा बनने की संभावना है। बाजार का बॉटम होना या टॉप होना एक प्रोसेस है। कोविड में पैसे कमाने का सबसे बड़ा मौका आया था। इस समय भी दुनिया के टॉप 25 इन्वेस्टर का भारत आना बाकी है। अगर ये भारत में पैसा लगाते हैं तो सोचो भारतीय बाजार कितनी ऊंचाई तक जायेंगे। भारत के लिए बड़े निवेशकों में उत्सुकता बरकरार है।

भारत में बड़ी मंदी आने की संभावना कम

उन्होंने बातचीत में आगे कहा कि बाजार में किसी एक राय को सही मान लेना गलत है। भारत में बड़ी मंदी आने की संभावना कम नजर आ रही है। भारत में निवेशकों में डर जैसा कोई माहौल नहीं है। हालांकि निवेशकों को हर स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्हें अच्छी कंपनियों में निवेश जारी रखना चाहिए। भारत पर भरोसा रखने वाले ही पैसा बना पाए हैं। भारत पर बुलिश रहना एक बड़ा निवेश मंत्र है।

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में खरीदारी की सलाह

भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में खरीदारी की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि भारत को मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को लेकर सरकार सतर्क है। भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने से बड़ा लक्ष्य तय होगा। सरकार जहां जरूरत है वहां हर सेक्टर में मदद कर रही है। सरकार के सपोर्ट से मैन्युफैक्चरिंग का बढ़ना तय है। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में खरीदारी की सलाह है। इसमें अच्छे और चुनिंदा स्टॉक्स में खरीदारी कर सकते हैं।

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ज्युबिलेंट फूड, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और अन्य स्टॉक्स

बाजार में पैसा नहीं लगाना सबसे बड़ा रिस्क

मधु केला ने कहा कि फार्मा सेक्टर में मुनाफे का बड़ा मौका नजर आ रहा है। FD में पैसा रखना मुनाफे से चूकने जैसा होगा। इस समय बाजार में खरीदारी करनी चाहिए। बाजार में पैसा नहीं लगाना सबसे बड़ा रिस्क होगा। बैंकिंग सेक्टर में भी अच्छे मौके हैं। वहीं पाउंड और येन के मुकाबले भारतीय रुपया मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि FII की बड़ी बिकवाली से बाजार पर खास असर नहीं होगा।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।