जापान का मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (MUFG), भारत की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकता है। मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है कि बातचीत जारी है और सौदे की घोषणा जल्द हो सकती है। MUFG, श्रीराम फाइनेंस में पैसे लगाएगा और बदले में लगभग 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा। यह डील 3.5-4 अरब डॉलर या लगभग 33,000-35,000 करोड़ रुपये की रह सकती है। सौदा 760-780 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हो सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, श्रीराम फाइनेंस में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के बाद MUFG को श्रीराम फाइनेंस द्वारा फंड जुटाने की किसी भी प्रक्रिया में हिस्सा लेने का पहला अधिकार होगा। इससे आखिरकार उसके पास कंपनी की 51 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने का विकल्प रहेगा।
Shriram Finance के बोर्ड में हो सकते हैं बदलाव
इस सौदे के तहत MUFG के कम से कम दो नॉमिनेटेड डायरेक्टर्स को श्रीराम फाइनेंस के बोर्ड में जगह मिल सकती है। कंपनी लीडरशिप में बदलाव के लिए तैयार है। पराग शर्मा को मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के तौर पर प्रमोट किया जाएगा। वह दिसंबर 2025 में रिटायर हो रहे वाईएस चक्रवर्ती की जगह लेंगे। सूत्रों का यह भी कहना है कि श्रीराम समूह के एक अन्य दिग्गज सुभाश्री श्रीराम भी श्रीराम फाइनेंस के बोर्ड में शामिल हो सकते हैं। सुभाश्री श्रीराम अभी श्रीराम फाइनेंस की प्रमोटर एंटिटी श्रीराम कैपिटल के एमडी और सीईओ हैं। श्रीराम कैपिटल की श्रीराम फाइनेंस में 17.83 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में 3 नवंबर को दिन में लगभग 7 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर कीमत 800 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 6 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 796.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.50 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। एक महीने में शेयर 23 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 25.39 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इकोनॉमिक टाइम्स ने सबसे पहले 1 अक्टूबर को श्रीराम फाइनेंस और MUFG के बीच संभावित सौदे को लेकर बातचीत की खबर दी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।