Stock in Focus: सरकारी कंपनी को मिला ₹372 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: सरकारी इंजीनियरिंग कंपनी को बेंगलुरु के NIMHANS कैंपस में ₹372 करोड़ का बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी ने Shipping Corporation of India के साथ लॉजिस्टिक्स और मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस के लिए समझौता भी किया है। इसे

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 11:30 PM
Story continues below Advertisement
RITES Ltd के शेयर सोमवार को BSE पर 0.96% बढ़कर ₹247.85 पर बंद हुए।

Stock in Focus: सरकारी इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी कंपनी RITES Ltd ने सोमवार (3 नवंबर) को बताया कि उसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेस (NIMHANS) से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह कॉन्ट्रैक्ट बेंगलुरु स्थित NIMHANS कैंपस में नए आउटपेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) बिल्डिंग के निर्माण से जुड़ा है।

प्रोजेक्ट की वैल्यू और डेडलाइन

RITES की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट टर्नकी बेसिस पर पूरा किया जाएगा, जिसकी कुल वैल्यू ₹372.68 करोड़ है। इसमें PMC फीस शामिल है, लेकिन GST नहीं। प्रोजेक्ट को 36 महीनों यानी तीन साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।


RITES ने बताया कि यह ऑर्डर एक घरेलू संस्था से मिला है और इसमें कंपनी के प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप का कोई हित नहीं है। साथ ही, यह कॉन्ट्रैक्ट रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन की श्रेणी में नहीं आता।

Shipping Corporation के साथ नई साझेदारी

पिछले हफ्ते, RITES Ltd ने Shipping Corporation of India Ltd के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया था। इसका मकसद मरीन लॉजिस्टिक्स और मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस के क्षेत्र में मिलकर काम करना है।

RITES ने बताया कि इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां RITES के कार्गो की समय पर और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेंगी। इसके साथ ही, वे मिलकर इनोवेटिव, किफायती और मजबूत सप्लाई चेन मॉडल तैयार करेंगी, जो कंपनी की जरूरतों के हिसाब से बनाए जाएंगे।

दोनों कंपनियां सप्लाई चेन रेजिलिएंस, डिजिटल कार्गो ट्रैकिंग और हाई-वैल्यू कंसाइनमेंट्स की लॉजिस्टिक्स प्लानिंग जैसे क्षेत्रों में अनुभव साझा करेंगी। इसके लिए वे नॉलेज एक्सचेंज और कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम्स में भी भाग लेंगी।

RITES के शेयरों का हाल

RITES Ltd के शेयर सोमवार को BSE पर 0.96% बढ़कर ₹247.85 पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 8.90% चढ़ा है। हालांकि, बीते 1 साल में इसने 14.71% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में भी अब तक स्टॉक में 16.05% की गिरावट आई है। पिछले 5 साल में स्टॉक ने 104.24% का रिटर्न दिया है। RITES Ltd का मार्केट कैप 11.90 हजार करोड़ रुपये है।

RITES Ltd का बिजनेस

RITES Ltd एक सरकारी इंजीनियरिंग और कंसल्टेंसी कंपनी है, जो मुख्य रूप से ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में काम करती है। कंपनी रेलवे, मेट्रो, सड़क, पोर्ट, हवाई अड्डा और बिजली जैसे सेक्टर्स में डिजाइन, कंसल्टिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और ऑपरेशन सेवाएं देती है। इसके अलावा RITES भारत और कई विदेशी देशों में रेल उपकरणों और कोचों का निर्यात भी करती है।

Stocks to Buy: इन 5 फार्मा शेयरों में मिल सकता है 55% तक रिटर्न, JM फाइनेंशियल ने लगाया दांव

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।