Ambuja Cements Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 268% बढ़ा, रेवेन्यू 25% ज्यादा; शेयर 2% उछला

Ambuja Cements Q2 Results: सितंबर तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9129.73 करोड़ रुपये रहा। खर्च 8375.59 करोड़ रुपये के रहे। सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 67.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
Ambuja Cements का मार्केट कैप 1.42 लाख करोड़ रुपये के करीब है।

जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 268 प्रतिशत बढ़कर 1765.71 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 479.53 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9129.73 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले के रेवेन्यू 7304.77 करोड़ रुपये से 25 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि सितंबर 2025 तिमाही में उसके खर्च 8375.59 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 7028.33 करोड़ रुपये के थे। अंबुजा सीमेंट्स में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 67.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Ambuja Cements की 6 महीने की परफॉरमेंस


अप्रैल-सितंबर 2025 छमाही में अंबुजा सीमेंट्स का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 19,373.84 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 15,596.87 करोड़ रुपये था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 2,600.90 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो सितंबर 2024 ​छमाही में 1,119.39 करोड़ रुपये था। खर्च 17,569.07 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 14,684.47 करोड़ रुपये के थे। वित्त वर्ष 2025 में अंबुजा सीमेंट्स का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 19,453.58 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 3,754.95 करोड़ रुपये रहा था।

मार्केट कैप 1.42 लाख करोड़ के करीब

अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में 3 नवंबर को तेजी है। BSE पर दिन में शेयर की कीमत पिछले बंद भाव से 3 प्रतिशत तक उछलकर 582.70 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 577.35 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.42 लाख करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 625 रुपये है, जो 22 जुलाई 2025 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 452.90 रुपये 21 नवंबर 2024 को देखा गया।

Tata Consumer Q2 Results: मुनाफे में 10% के उछाल पर शेयर रॉकेट, लेकिन इस मोर्चे पर टाटा कंपनी को लगा झटका

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।