Tata Consumer Q2 Results: मुनाफे में 10% के उछाल पर शेयर रॉकेट, लेकिन इस मोर्चे पर टाटा कंपनी को लगा झटका

Tata Consumer Q2 Results: टाटा ग्रुप की एफएमसीजी (फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स कंपनी) ने आज सितंबर 2025 तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10% बढ़ा और रेवेन्यू में भी जोरदार तेजी दिखी। शानदार कारोबारी नतीजे पर इसके शेयर उछल पड़े। चेक करें कंपनी के कारोबारी नतीजे की खास बातें

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
Tata Consumer Q2 Results: कंसालिडेटेड लेवल पर टाटा कंज्यूमर का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10.49% उछलकर ₹397.05 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 17.83% बढ़कर ₹4965.90 करोड़ पर पहुंच गया।

Tata Consumer Q2 Results: टाटा कंज्यूमर के लिए चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही शानदार रही। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 10% से अधिक बढ़ गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 17% से अधिक उछल गया और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी तेजी दिखी लेकिन मार्जिन को झटका लगा। कंपनी के मजबूत कारोबारी नतीजे का जश्न शेयरों ने भी मनाया और यह रॉकेट की स्पीड से ऊपर पहुंच गया। नतीजे आने के पहले यह रेड और ग्रीन जोन में झूल रहा था। हालांकि जैसे ही नतीजे आए, बीएसई पर यह 3.23% उछलकर ₹1202.75 पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज यह 2.44% की बढ़त के साथ ₹1193.55 पर बंद हुआ है।

Tata Consumer Q2 Results: खास बातें

कंसालिडेटेड लेवल पर टाटा कंज्यूमर का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10.49% उछलकर ₹397.05 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 17.83% बढ़कर ₹4965.90 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो इस दौरान कंपनी का ईबीआईटीडीए यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट करीब 7% बढ़कर ₹672 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन इस दौरान 130 बेसिस प्वाइंट्स फिसलकर 13.5% पर आ गया।


अब सेगमेंट वाइज बात करें तो भारतीय बिजनेस का टाटा कंज्यूमर का रेवेन्यू सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में 17.59% की रफ्तार से बढ़कर ₹3122.15 करोड़ और इंटरनेशनल बिजनेस 15.39% चढ़कर ₹1287.71 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी का कहना है कि भारत में चाय की लागत में कमी से ब्रांडेड बिजनेस में सुधार दिखा लेकिन इंटरनेशनल बिजनेस में कॉफी की लागत में उछाल और ब्रांड्स पर हाई निवेश से इसका कुछ कुछ हिस्सा एडजस्ट हो गया। अब नॉन-ब्रांडेड बिजनेस की बात करें तो इसके मार्जिन को पिछले साल के फेयर वैल्यू गेन के उलटने का असर पड़ा।

प्रोडक्टवाइज बात करें तो सितंबर तिमाही में टाटा कंज्यूमर के कोर बिजनेस में लगातार दूसरी तिमाही अच्छी ग्रोथ दिखी। चाय और नमक, दोनों में दोहरे अंकों में ग्रोथ रही। टाटा संपन्न और रेडी-टू-ड्रिंक बिजनेस ने सितंबर तिमाही में धमाल मचाया। रेडी-टू-ड्रिंक बिजनेस का रेवेन्यू बेमौसम बारिश और बढ़ते कॉम्पटीशन के बावजूद 25% की रफ्तार से बढ़ा।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर पिछले साल 10 दिसंबर 2024 को ₹884.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह दस महीने में 34.76% उछलकर 23 अक्टूबर 2025 को ₹1191.25 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 12 एनालिस्ट्स में से 10 ने इसे खरीदारी, 1 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹930 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹619 है। हालांकि ध्यान दें कि अभी नतीजे आए हैं तो शेयरों की रेटिंग और टारगेट प्राइस में बदलाव हो सकता है।

Manufacturing PMI: अक्टूबर महीने में मैन्युफैक्चरिंग ने पकड़ी रफ्तार, त्योहारी मांग और जीएसटी कटौती से मिला सपोर्ट

Urban Company का शेयर धड़ाम, लिस्टिंग के बाद पहली बार आए रिजल्ट पर हुई बिकवाली

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।