Credit Cards

Stocks to Watch Today: आज फोकस में रहने वाले गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ज्युबिलेंट फूड, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और अन्य स्टॉक्स

JSW Energy की सहायक कंपनी JSW नियो एनर्जी ने महाराष्ट्र में 960 मेगावाट क्षमता के हाइड्रो पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ करार किया है

अपडेटेड Oct 06, 2022 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
जानिये आज कौन सी कंपनियां या स्टॉक्स सुर्खियों में बने हैं और उसके पीछे की क्या वजह है-
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।

    JSW Energy

    सहायक कंपनी JSW नियो एनर्जी ने महाराष्ट्र में 960 मेगावाट क्षमता के हाइड्रो पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता किया है।

    Atul Auto


    कंपनी ने कहा कि राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए निदेशक मंडल की बैठक आठ अक्टूबर को होगी।

    Sterlite Technologies

    Sterlite Technologies ने यूके स्थित इम्पैक्ट डेटा सॉल्यूशंस में हिस्सेदारी का विनिवेश पूरा किया

    Tata Steel

    कंपनी ने सहायक कंपनी T S Global Holdings Pte Ltd के जरिये AI Rimal में अपनी 19% इक्विटी हिस्सेदारी तनमिया को बेचने का काम पूरा कर लिया है। इसके साथ ही AI Rimal में इसकी शेयरधारिता 70% से घटकर 51% हो गई।

    सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

    Godrej Consumer Products

    गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स Q2 में बिक्री में वृद्धि हो सकती है जबकि EBITDA में गिरावट की उम्मीद है।

    Jubilant FoodWorks

    ज्युबिलेंट फूडवर्क्स की सहायक कंपनी Jubilant Foodworks Netherlands B.V. ने नीदरलैंड स्थित डीपी यूरेशिया एन.वी. में अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की।

    NPR Finance

    एनपीआर फाइनेंस ने महाराष्ट्र के धुले में विंड टरबाइन जेनरेटर प्लांट बेचा है। इसके अलावा, सांगली, महाराष्ट्र में अन्य शेष विंड टरबाइन की बिक्री के लिए समझौता किया जाएगा।

    Trimurthi

    कंपनी ने सहायक त्रिमूर्ति फार्मास्युटिकल्स में 100% हिस्सेदारी को ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ ही त्रिमूर्ति फार्मास्युटिकल्स कंपनी की सहायक कंपनी नहीं रह गई है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।