शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर एक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं। कभी-कभी अन्य सूत्रों से भी कंपनियों के बारे ऐसी जानकारी छनकर सामने आती है जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
सहायक कंपनी JSW नियो एनर्जी ने महाराष्ट्र में 960 मेगावाट क्षमता के हाइड्रो पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने कहा कि राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए निदेशक मंडल की बैठक आठ अक्टूबर को होगी।
Sterlite Technologies ने यूके स्थित इम्पैक्ट डेटा सॉल्यूशंस में हिस्सेदारी का विनिवेश पूरा किया
कंपनी ने सहायक कंपनी T S Global Holdings Pte Ltd के जरिये AI Rimal में अपनी 19% इक्विटी हिस्सेदारी तनमिया को बेचने का काम पूरा कर लिया है। इसके साथ ही AI Rimal में इसकी शेयरधारिता 70% से घटकर 51% हो गई।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स Q2 में बिक्री में वृद्धि हो सकती है जबकि EBITDA में गिरावट की उम्मीद है।
ज्युबिलेंट फूडवर्क्स की सहायक कंपनी Jubilant Foodworks Netherlands B.V. ने नीदरलैंड स्थित डीपी यूरेशिया एन.वी. में अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की।
एनपीआर फाइनेंस ने महाराष्ट्र के धुले में विंड टरबाइन जेनरेटर प्लांट बेचा है। इसके अलावा, सांगली, महाराष्ट्र में अन्य शेष विंड टरबाइन की बिक्री के लिए समझौता किया जाएगा।
कंपनी ने सहायक त्रिमूर्ति फार्मास्युटिकल्स में 100% हिस्सेदारी को ट्रांसफर कर दिया है। इसके साथ ही त्रिमूर्ति फार्मास्युटिकल्स कंपनी की सहायक कंपनी नहीं रह गई है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)