Credit Cards

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

इन 20 स्टॉक्स में अपनी सूझ-बूझ से अपने पसंदीदा स्टॉक चुनकर निवेशक कमाई कर सकते हैं

अपडेटेड Oct 06, 2022 पर 9:19 AM
Story continues below Advertisement
सालाना आधार पर सितंबर में ASHOK LEYLAND की कुल बिक्री 88% बढ़कर 16,499 यूनिट रही
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

    सुमित मेहरोत्रा की टीम

    1. United Spirits: (GREEN)

    त्योहारों में अच्छी मांग की वजह से शेयर में तेजी संभव


    2. Radico Khaitan: (GREEN)

    त्योहारों में अच्छी मांग की वजह से शेयर में तेजी संभव

    3. GM Breweries: (GREEN)

    त्योहारों में अच्छी मांग की वजह से शेयर में तेजी संभव, 11 अक्टूबर कंपनी के Q2 नतीजे आएंगे

    4. Venkys: (GREEN)

    त्योहारों में अच्छी मांग की वजह से शेयर में तेजी संभव है

    5. TCS: (GREEN)

    Q2 रिजल्ट से पहले शेयर में तेजी की उम्मीद है

    6. Vedant Fashion (GREEN)

    त्योहारों में अच्छी मांग की वजह से शेयर में तेजी संभव है। शेयर अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है

    7. Precision Wire (GREEN)

    नए प्रोजेक्ट से उत्पादन क्षमता 9000/MT संभव है। सितंबर 2023 तक नए प्रोजेक्ट से उत्पादन शुरू होगा। नए प्रोजेक्ट के तहत EV सेगमेंट पर कंपनी फोकस करेगी

    8. Max Financial (Red)

    मंगलवार की दमदार तेजी के बाद शेयर में आज दबाव संभव है

    9. Bajaj Finance (Red)

    मंगलवार की दमदार तेजी के बाद शेयर में आज दबाव संभव है

    10. IDFC First (Red)

    मंगलवार की दमदार तेजी के बाद शेयर में आज दबाव संभव है

    Multibaggers: दशहरे से दशहरे तक, इन 9 शेयरों ने कर दिया पैसा डबल, कहीं आप चूक तो नहीं गए?

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-ONGC (Green)

    OPEC+ से उत्पादन घटाने के फैसले से कच्चा तेल चढ़ा । ब्रेंट क्रूड का भाव $94/बैरल के करीब पहुंचा। OPEC+ का रोजाना 2 मिलियन/बैरल उत्पादन घटाने का फैसला हुआ

    2- OIL (Green)

    OPEC+ से उत्पादन घटाने के फैसले से कच्चा तेल चढ़ा । ब्रेंट क्रूड का भाव $94/बैरल के करीब पहुंचा। OPEC+ का रोजाना 2 मिलियन/बैरल उत्पादन घटाने का फैसला हुआ

    3- BHARAT FORGE (Green)

    मासिक आधार पर नॉर्थ अमेरिका में क्लास-8 ट्रक बिक्री 151% बढ़ी। सितंबर में क्लास-8 ट्रक बिक्री 53,700 यूनिट रही

    4- GNA AXELS (Green)

    नॉर्थ अमेरिका में क्लास-8 ट्रक बिक्री 151% बढ़ी। सितंबर में क्लास-8 ट्रक बिक्री 53,700 यूनिट रही

    5- GOKALDAS EXPORTS (Red)

    प्रोमोटर ने ओपन मार्केट के जरिए 2.48% हिस्सेदारी बेची

    6- GODREJ CONSUMER (Red)

    Q2 में सिंगल डिजिट सेल्स ग्रोथ का अपडेट दिया। Q2 में EBITDA में गिरावट दिख सकती है। भारतीय कारोबार के वॉल्यूम पर भी दबाव संभव है

    7- TITAN (Green)

    त्योहारों पर मजबूत मांग से शेयर में तेजी संभव है

    8- JUBILANT FOOD (Green)

    त्योहारों पर मजबूत मांग से शेयर में तेजी संभव है

    9- INDIGO

    Credit Suisse ने Outperform रेटिंग के साथ 2,350 रुपये का लक्ष्य दिया

    10. SPICEJET

    त्योहारों पर मजबूत मांग से शेयर में तेजी संभव है

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।