सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजारखुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
OPEC+ से उत्पादन घटाने के फैसले से कच्चा तेल चढ़ा । ब्रेंट क्रूड का भाव $94/बैरल के करीब पहुंचा। OPEC+ का रोजाना 2 मिलियन/बैरल उत्पादन घटाने का फैसला हुआ
2- OIL (Green)
OPEC+ से उत्पादन घटाने के फैसले से कच्चा तेल चढ़ा । ब्रेंट क्रूड का भाव $94/बैरल के करीब पहुंचा। OPEC+ का रोजाना 2 मिलियन/बैरल उत्पादन घटाने का फैसला हुआ
प्रोमोटर ने ओपन मार्केट के जरिए 2.48% हिस्सेदारी बेची
6- GODREJ CONSUMER (Red)
Q2 में सिंगल डिजिट सेल्स ग्रोथ का अपडेट दिया। Q2 में EBITDA में गिरावट दिख सकती है। भारतीय कारोबार के वॉल्यूम पर भी दबाव संभव है
7- TITAN (Green)
त्योहारों पर मजबूत मांग से शेयर में तेजी संभव है
8- JUBILANT FOOD (Green)
त्योहारों पर मजबूत मांग से शेयर में तेजी संभव है
9- INDIGO
Credit Suisse ने Outperform रेटिंग के साथ 2,350 रुपये का लक्ष्य दिया
10. SPICEJET
त्योहारों पर मजबूत मांग से शेयर में तेजी संभव है
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )