Multibaggers: दशहरे से दशहरे तक, इन 9 शेयरों ने कर दिया पैसा डबल, कहीं आप चूक तो नहीं गए?

BSE-500 इंडेक्स के कुल 500 स्टॉक्स में से 180 ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में पॉजिटिव रिटर्न दिया है और इनमें से 9 में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है

अपडेटेड Oct 05, 2022 पर 7:45 PM
Story continues below Advertisement
सबसे अधिक तेजी Adani Power और Adani Wilmar के शेयरों में देखने को मिली

Multibagger Stocks: पिछले साल के दशहरे के इस साल के दशहरे तक, भारतीय शेयर बाजार में काफी उठापटक देखने को मिली। शेयर बाजार ने जहां इस दौरान अपने नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ, वहीं इसमें पीक से करीब 5 फीसदी की गिरावट भी देखने को मिली। भारतीय शेयर बाजारों ने पिछले साल अक्टूबर में अपने रिकॉर्ड स्तर को छुआ था, लेकिन तब से वह दोबारा इस स्तर पर नहीं पहुंच पाए हैं।

वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताओं, केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी, अमेरिका व यूरोप में मंदी की आशंका और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद बढ़ी भूराजनैतिक चिंताओं से तेल की कीमतों में उछाल ने भारतीय स्टॉक मार्केट को दबाव में बनाए रखा है।

BSE-500 इंडेक्स से इसे समझा जा सकता है। पिछले साल के दशहरा यानी 15 अक्टूबर 2021 से अब तक यानी 5 अक्टूबर 2022 तक यह इंडेक्स करीब 5 फीसदी लुढ़क चुका है। हालांकि इस गिरावट के दौर में भी इंडेक्स के कुल 500 स्टॉक्स में से 180 ने अपने निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न दिया है।


साथ ही इन 180 शेयरों में से 9 ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर यानी 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। BSE-500 के शेयरों में सबसे अधिक तेजी अडानी पावर (Adani Power) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयरों में देखने को मिली है, जिन्होंने अपने निवेशकों को पिछले दशहरे से इस दशहरे तक 200 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें- Jubilant Foodworks: Domino's Pizza की मास्टर फ्रेंचाइजी में 41% मुनाफे का गोल्डेन चांस, 13% गिरने के बाद अब कराएगा कमाई

इसके बाद इस लिस्ट में भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics), अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स (Deepak Fertilizers and Petrochemicals), स्काइफलर इंडिया (Schaeffler India), एल्गी इक्विपमेंट्स (Elgi Equipments), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) और ट्यूब इनवेस्टमेंट ऑफ इंडिया (Tube Investments of India) का नाम शामिल है, जिन्होंने अपने निवेशकों को 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है।

इन 9 शेयरों ने पिछले साल के दशहरे से इस दशहरे तक मल्टीबैगर रिटर्न दिया है-

कंपनी का नाम रिटर्न (%)
अडानी पावर 214.77
अडानी विल्मर 209.17
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड 131.30
अडानी टोटल गैस 122.45
दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेम 114.74
स्काइफलर इंडिया 110.28
एल्गी इक्विपमेंट्स 108.46
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 107.92
ट्यूब इनवेस्टमेंट ऑफ इंडिया 102.49

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।