Jubilant Foodworks Share Price: डोमिनोज पिज्जा और डनकिन डोनट की मास्टर फ्रेंचाइजी जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयरों में इस साल दबाव का रूझान रहा। जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) के शेयर इस साल 13 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं लेकिन एक्सपर्ट्स का भरोसा इस पर बना हुआ है।
घरेलू ब्रोकरेज फार्मा बोनांजा ने इसमें निवेश के लिए 891 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। बीएसई पर अभी इसके भाव 633.75 रुपये हैं यानी कि मौजूदा भाव पर निवेश करने पर 41 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।
एक्सपर्ट्स क्यों लगा रहे हैं दांव
जुबिलैंट फूडवर्क्स फूड-टेक स्पेस की दिग्गज कंपनी है और इसके पास डोमिनोज पिज्जा, डनकिन्स डोनट्स के मास्टर फ्रेंचाइजी राइट्स है। भारत में क्विक सर्विस इंडस्ट्री चेन्ड आउटलेट्स और स्टैंडएलोन आउटलेट्स की है। अब इसमें जुबिलैंट फूडवर्क्स की चेन्ड आउटलेट्स में 25 फीसदी और चेन्ड और स्टैंडएलोन मिलाकर 14 फीसदी हिस्सेदारी के साथ मार्केट लीडर है। यह लगातार अपना विस्तार कर रही है और नए ब्रांड्स को भी जोड़ने की कोशिश कर रही है।
वित्त वर्ष 2018-22 के बीच इसका नेट प्रॉफिट 21 फीसदी और रेवेन्यू 10 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ा। ब्रोकरेज फर्म का आकलन है कि इसका नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2022-25 के बीच 37 फीसदी और रेवेन्यू 28 फीसदी की सीएजीआर से बढ़ सकता है। इन कारणों से एक्सपर्ट्स इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं।
31% डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर
जुबिलेंट फूडवर्क्स के शेयर पिछले साल 13 अक्टूबर 2021 को 915.49 रुपये के एक साल के ऊंचे स्तर पर थे। हालांकि उसके बाद इसमें फिसलन आ गई और अभी यह 31 फीसदी डिस्काउंट पर है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक इसमें मौजूदा भाव पर निवेश कर 41 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है। इस साल 12 मई को यह 451.60 रुपये के 52 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसल चुका था लेकिन उसके बाद यह संभल गया और अब तक करीब 40 फीसदी मजबूत हो चुका है और अब आगे भी 41 फीसदी तेजी की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।