Multibagger Stock: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Kotak Mahindra Bank के शेयरों की चाल इस वर्ष 2022 में सुस्त रही है और इसके भाव लगभग फ्लैट हैं। हालांकि लंबे समय में इसने निवेशकों को महज 11 हजार रुपये के निवेश पर ही करोड़पति बना दिया। कोटक बैंक के शेयर बीएसई पर अभी 1,823.50 रुपये के भाव (Kotak Share Price) पर हैं।
पिछले एक साल में यह 6 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है। हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक इसमें आगे तेजी का रूझान है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश के लिए 2168 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से 19 फीसदी अपसाइड है।
महज 11 हजार के निवेश पर बना दिया करोड़पति
कोटक बैंक के शेयर करीब 25 साल पहले 3 अक्टूबर 1997 को 2 रुपये के भाव पर थे। अब यह उछलकर 1823.50 रुपये के भाव पर पहुंच चुका है। इसका मतलब हुआ कि उस समय अगर किसी निवेशक ने कोटक बैंक में सिर्फ 11 हजार रुपये निवेश किए होते तो वह अब तक 912 गुना बढ़कर एक करोड़ रुपये से अधिक हो गया होता।
अभी 24% डिस्काउंट पर हैं शेयर
कोटक बैंक के शेयर पिछले साल 27 अक्टूबर 2021 को 2,252.45 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। अभी इसके भाव इस ऊंचाई से करीब 24 फीसदी डिस्काउंट पर हैं। पिछले साल अक्टूबर में ऊंचाई पर पहुंचने के बाद इसमें बिकवाली का रूझान दिखा और 30 जून 2022 तक यह 1630 रुपये के भाव पर फिसल गया जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद इसमें फिर खरीदारी का रूझान लौटा और अब तक यह करीब 12 फीसदी मजबूत हो चुका है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।