Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार 4 नवंबर को गिरावट देखने को मिली। कमजोर ग्लोबल संकेतों और विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार जारी बिकवाली ने बाजार के मनोबल को कमजोर बनाए रखा। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 506.07अंक या 0.60% गिरकर 83,472.42 के स्तर पर आ गया। आइए जानते हैं किन 5 कारणों से टूटा शेयर बाजार?
