Credit Cards

आज कहां कट सकती है NIFTY, Bank Nifty की एक्सपायरी, प्रशांत सावंत से जाने इंडेक्सेस पर कॉल्स और सस्ता ऑप्शन

CNBC- आवाज एक्सपर्ट पोल के अनुसार 60 प्रतिशत एक्सपर्ट मानते हैं कि वीकली एक्सपायरी 17500-17400 के बीच हो सकती है

अपडेटेड Oct 06, 2022 पर 12:58 PM
Story continues below Advertisement
कैटलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत ने कहा कि मेटल सेक्टर की तेजी को भुनाने के लिए उन्होंने Jindal Steel पर सस्ता ऑप्शन कॉल चुना है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में अच्छी तेजी दिख रही है। निफ्टी 17350 के आसपास घूम रहा है। निफ्टी के मुकाबले बैंक निफ्टी में तेजी आज ज्यादा है। निफ्टी में कॉल और बैंक निफ्टी में पुट राइटर्स का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है। सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में आज के हमारे एक्सपर्ट कैटिलिस्ट वेल्थ के प्रशांत सावंत हैं। प्रशांत ने बातचीत के दौरान बाजार पर अपनी राय दी। उन्होंने अपने शानदार कॉल्स दिये और एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया।

    NIFTY

    कहां कट सकती है निफ्टी की एक्सपायरी?

    CNBC- आवाज एक्सपर्ट पोल के अनुसार 30 प्रतिशत एक्सपर्ट का मानना है कि वीकली एक्सपायरी 17600-17500 के बीच हो सकती है। 60 प्रतिशत एक्सपर्ट मानते हैं कि वीकली एक्सपायरी 17500-17400 के बीच हो सकती है। जबकि 10 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वीकली एक्सपायरी 17400-17300 के बीच हो सकती है।


    Nifty Bank

    कहां कट सकती है निफ्टी बैंक की एक्सपायरी?

    CNBC-आवाज एक्सपर्ट पोल के अनुसार 40% एक्सपर्ट का मानना है कि वीकली एक्सपायरी 39900-39600 के बीच हो सकती है। 50 प्रतिशत एक्सपर्ट मानते हैं कि वीकली एक्सपायरी 39600-39300 के बीच हो सकती है। जबकि 10 प्रतिशत लोगों का मानना है कि वीकली एक्सपायरी 39300-39000 के बीच हो सकती है।

    BAJAJ FINANCE के Q2 अपडेट अच्छे, ब्रोकरेज फर्मों से जानिये स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

    प्रशांत सावंत की बाजार पर राय

    निफ्टी में 17250 का जोन काफी अहम होगा। यहां तक फिसलने पर निफ्टी में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 17150 के करीब स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करने पर फिर से 17350 के स्तर देखने को मिल सकते हैं। जिसके पास पहले से पोजीशन है उन्हें 17350 के स्टॉपलॉस के साथ निफ्टी में 17500 से 17650 के टारगेट के लिए लॉन्ग बनाना चाहिए।

    बैंक निफ्टी में जिनके पास लॉन्ग पोजीशन है उन्हें 39425 के स्टॉपलॉस के साथ बने रहना चाहिए। नई पोजीशन लेने वाले को बैंक निफ्टी के 39300 के लेवल पर जाने पर लॉन्ग पोजीशन बनानी चाहिए। इसमें 39080 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन बनानी चाहिए। इसमें 39800 से 39900 के लेवल देखने को मिल सकते हैं।

    सस्ता ऑप्शन जो दिलाएगा तगड़ा मुनाफाः Jindal Steel

    प्रशांत सावंत ने कहा कि आज का सस्ता ऑप्शन उन्होंने मेटल सेक्टर से चुना है। उन्होंने कहा कि जिंदल स्टील के शेयर की अक्टूबर सीरीज के एक्सपायरी वाली के 460 के स्ट्राइक वाली कॉल 16 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें 7 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कॉल में 29 रुपये का पहला लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसके बाद इसके लिए दूसरा लक्ष्य 35 रुपये पर हासिल हो सकता है।

    (डिस्क्लेमरः  Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।