बजाज फाइनेंस (BAJAJ FINANCE) के अच्छे Q2 अपडेट आये हैं। कंपनी के AUM में 31% का उछाल नजर आया है। कस्टमर फ्रेंचाइजी, न्यू लोन बुक और डिपॉजिट बुक भी बढ़ी है। सालाना आधार पर Q2 FY23 कस्टमर फ्रेंचाइजी 26 लाख बढ़कर 6.29 करोड़ हो गई है। सालाना आधार पर न्यू लोन बुक 63 लाख से बढ़कर 68 लाख हो गई है। वहीं सालाना आधार पर AUM 31% बढ़कर 2.18 लाख करोड़ हो गई है। 30 सितंबर तक CRAR (Capital to Risk (Weighted) Assets Ratio) 25.1% रहा। जबकि डिपॉजिट बुक सालाना आधार पर 37% बढ़कर 39,400 करोड़ हो गई है।
BROKERAGES ON BAJAJ FINANCE
MS की BAJAJ FINANCE पर निवेश सलाह
BofA SEC की BAJAJ FINANCE पर निवेश सलाह
BofA SEC ने BAJAJ FINANCE पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 8345 रुपये का लक्ष्य दिया है। उनका कहना है कि सालाना एयूएम ग्रोथ 31% रही है। ग्रोथ रिवाइवल के लिए अच्छी पोजीशन में है।
Jefferies की BAJAJ FINANCE पर निवेश सलाह
Jefferies ने BAJAJ FINANCE पर निवेश सलाह देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 8000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के Q2 Update में AUM में31% YoY/ 7% QoQ Growth नजर आ रही है। कस्टमर फ्रेंचाइजी सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़ी है जबकि न्यू लोन बुक में तिमाही आधार पर 8 प्रतिशत की गिरावट आई है। दूसरी तिमाही में कैपिटल कंजम्पशन बढ़कर 110 बीपीएस रहा।
CLSA की BAJAJ FINANCE पर निवेश सलाह
CLSA ने BAJAJ FINANCE पर निवेश सलाह देते हुए इस पर बिकवाली की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 5600 रुपये का टारगेट तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की AUM growth तिमाही आधार पर 7% बढ़कर और सालाना आधार पर 31% बढ़कर मजबूत नजर आ रही है।
Macquarie की BAJAJ FINANCE पर निवेश सलाह
Macquarie ने BAJAJ FINANCE पर निवेश सलाह देते हुए कहा कि कंपनी की AUM Growth अनुमान से अधिक रही है। हालांकि लोन बुक का कुल वॉल्यूम अनुमान से कम रहे हैं। इन्होंने इस स्टॉक पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 5000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)