सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे आपको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और आपको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। तो जानते है आज किन स्टॉक्स पर खरीदने, बेचने या होल्ड करने पर है टिकी हैं दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज की नजर-
GS ने GODREJ CONSUMERS पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। होम केयर ग्रोथ में सुधार देखने को मिला है। इंडोनेशियाई कारोबार में रिकवरी के संकेत दिख रहे हैं। कंपनी टर्नअराउंड की प्रबल दावेदार है। कंपनी के अफ्रीकी कारोबार में डबल डिजिट ग्रोथ नजर आई है।
CREDIT SUISSE की INDIGO पर राय
CREDIT SUISSE ने INDIGO पर राय देते हुए आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,350 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि हवाई किराया बढ़ने का ट्रैफिक पर असर नहीं होगा। क्रूड की तेजी, करेंसी रिस्क आगे घटने से फायदा होगा।
INVESTEC की HINDALCO पर राय
INVESTEC ने HINDALCO पर राय देते हुए इस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 765 रुपये से घटाकर 575 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि Novelis के आकंड़े अच्छे रहे हैं।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)