Credit Cards

Stocks in Focus: जैगल प्रीपेड के बोर्ड ने वारंट जारी ₹60 करोड़ जुटाने की दी मंजूरी, फोकस में रहेंगे शेयर

Zaggle Prepaid Shares: जैगल प्रीपेड ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उसे 60 करोड़ रुपये तक की फंडिंग जुटाने की मंजूरी दे दी है। इस फंडिंग को वारंट इश्यू के जरिए जुटाया जाएगा। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 3 अक्टूबर को हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई

अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 11:21 PM
Story continues below Advertisement
Zaggle Prepaid Shares: साल 2025 में अब तक इस स्टॉक में करीब 36.3% की गिरावट आ चुकी है

Zaggle Prepaid Shares: जैगल प्रीपेड ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उसे 60 करोड़ रुपये तक की फंडिंग जुटाने की मंजूरी दे दी है। इस फंडिंग को वारंट इश्यू के जरिए जुटाया जाएगा। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 3 अक्टूबर को हुई बैठक में यह मंजूरी दी गई।

जैगल प्रीपेड ने बताया कि वह 10.58 लाख वारंट्स नकद आधार पर जारी करेगी। इन वारंट्स को 567 रुपये प्रति वारंट के भाव पर जारी किया जाएगा। यह कुल मिलाकर ₹59.99 करोड़ तक की राशि होगी। वारंट्स प्रमोटर ग्रुप और नॉन-प्रमोटर निवेशकों को प्रेफरेंशियल बेसिस पर जारी किए जाएंगे।

कंपनी ने साफ किया कि हर वारंट को एक इक्विटी शेयर में बदला जा सकेगा, जिसकी फेस वैल्यू 1 रुपये होगी।


बता दें कि जैगल प्रीपेड ने पिछले हफ्ते ही अपने ऑर्गेनिक ग्रोथ गाइडेंस को 30-35% से बढ़ाकर 40-45% कर दिया था। कंपनी के एमडी और सीईओ अविनाश गोडखिंडी ने CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में कहा था कि इस वित्त वर्ष में कंपनी का मार्जिन 10-11% के स्तर पर स्थिर रहने की उम्मीद है।

शेयरों का हाल

जैगल प्रीपेड के शेयर शुक्रवार 3 अक्टूबर को 2.04% की तेजी के साथ 347.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। हालांकि, साल 2025 में अब तक इस स्टॉक में करीब 36.3% की गिरावट आ चुकी है।

कंपनी के बारे में

जैगल प्रीपेड ओसियन सर्विसेज (Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd) एक फिनटेक कंपनी है जो कॉरपोरेट्स और छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए वित्तीय सॉफ्टवेयर और पेमेंट्स सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। इसके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में ZAGGLE के प्रतीक के तहत सूचीबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें- फिजिक्स वाला के अलख पांडे बने शाहरुख खान से भी अमीर, एक साल में 223% बढ़ी संपत्ति, IPO लाने की तैयारी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।