Credit Cards

फिजिक्स वाला के अलख पांडे बने शाहरुख खान से भी अमीर, एक साल में 223% बढ़ी संपत्ति, IPO लाने की तैयारी

एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (Physics Wallah) के को-फाउंडर अलख पांडे की नेटवर्थ में पिछले एक साल में जबरदस्त उछाल आई है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, अलख पांडे की नेटवर्थ अब बॉलीवुड के 'किंग खान' कहे जाने वाले शाहरुख खान से भी ज्यादा हो गई है। हुरुन की रिपोर्ट के मुताबिक, अलख पांडे और फिजिक्सवाला के दूसरे को-फाउंडर प्रतीक महेश्वरी भी देश के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं

अपडेटेड Oct 04, 2025 पर 10:37 PM
Story continues below Advertisement
हुरुन की रिपोर्ट के मुताबिक, अलख पांडे की कुल नेटवर्थ अब बढ़कर 14,510 करोड़ रुपये हो गई है

एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (Physics Wallah) के को-फाउंडर अलख पांडे की नेटवर्थ में पिछले एक साल में जबरदस्त उछाल आई है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक, अलख पांडे की नेटवर्थ अब बॉलीवुड के 'किंग खान' कहे जाने वाले शाहरुख खान से भी ज्यादा हो गई है। हुरुन की रिपोर्ट के मुताबिक, अलख पांडे और फिजिक्सवाला के दूसरे को-फाउंडर प्रतीक महेश्वरी भी देश के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं। दोनों की संपत्ति में पिछले एक साल में 223% की छलांग देखने को मिली है।

अलख पांडे की संपत्ति शाहरुख से ज्यादा

रिपोर्ट बताती है कि अलख पांडे की कुल नेटवर्थ अब बढ़कर 14,510 करोड़ रुपये हो गई है, जो शाहरुख खान की अनुमानित संपत्ति 12,490 करोड़ रुपये से भी अधिक है। इस तरह पांडे ने न केवल भारत के अमीरों की सूची में जगह बनाई है, बल्कि वे अब देश के सबसे तेजी से अमीर बनने वाले उद्यमियों में से भी एक हैं।

कंपनी घाटे में, फिर भी बढ़ी संपत्ति


दिलचस्प बात यह है कि अलख पांडे की संपत्ति में भले ही इजाफा हुआ हो, लेकिन उनकी कंपनी फिजिक्स वाला घाटे में चल रहे हैं। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी को ₹243 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ, हालांकि यह वित्त वर्ष 2024 में रहे 1,131 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में करीब 78% कम है। कंपनी की इनकम बढ़कर 2,886 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 1,940 करोड़ रुपये थी।

कंपनी घाटे में होने के बावजूद पांडे और महेश्वरी की नेटवर्थ में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इसका कारण उद्योग में बढ़ती मांग और कंपनी की लगातार बढ़ती पकड़ को माना जा रहा है।

IPO की तैयारी में जुटी Physics Wallah

Physics Wallah इस साल के अंत तक अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने पहले ही SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल कर दिए हैं, और उसे रेगुलेटर से मंजूरी भी मिल चुकी है। माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी RHP दाखिल कर सकती है

यूट्यूब से की थी शुरुआत

अलख पांडे यूपी के प्रयागराज के रहने वाले हैं। उन्होंने कानपुर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में B.Tech की पढ़ाई शुरू की, लेकिन तीसरे साल में ही कोर्स छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने 2016 में ‘Physics Wallah’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जो IIT की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो गया। धीरे-धीरे उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म को एक बड़ी एडटेक कंपनी में बदल दिया।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा की टीम में जगह बनाने से लेकर कमान संभालने तक...शुभमन गिल के कप्तान बनने की इनसाइड स्टोरी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।