Credit Cards

Karwa Chauth Sarees: करवा चौथ के लिए ये हैं बेस्ट साड़ी डिजाइंस, पारंपरिक से लेकर मॉडर्न तक हर स्टाइल में दिखेंगी खूबसूरती

Karwa Chauth Sarees: करवा चौथ का त्योहार हर साल सुहागनों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन की खासियत होती है पूजा, मेहंदी, और सजी-धजी साड़ी पहनना। अगर इस बार करवा चौथ पर स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो इन खूबसूरत साड़ी डिजाइंस से आइडिया जरूर लें।

अपडेटेड Oct 05, 2025 पर 16:54
Story continues below Advertisement
क्लासिक लाल बनारसी साड़ी करवा चौथ के लिए लाल रंग हमेशा से ही टॉप चॉइस रहा है। बनारसी silk साड़ी अपने भारी जरी वर्क और पारंपरिक डिजाइनों से खास होती है। इसे गोल्ड ज्वेलरी के साथ पहनें तो लुक बेहद राजसी नजर आता है। यह साड़ी करवा चौथ की शाही और पारंपरिक थाती को टिकाऊ बनाती है।

शादीशुदा महिलाओं के लिए बेस्ट चॉइस
पीले और नारंगी रंग की साड़ियां भी त्योहार पर बहुत सुंदर लगती हैं। हल्का और चमकदार कॉटन-सिल्क वाले फैब्रिक इस दिन के लिए आरामदायक और खूबसूरत विकल्प होते हैं। इसे फूलों के गजरे और हल्की ज्वेलरी के साथ जोड़ा जा सकता है।

कांजीवरम साड़ी
कांजीवरम का कॉम्प्लेक्स डिजाइन और सुनहरा रंग बहुत अच्छा विकल्प है। भारी कढ़ाई और गोटा वर्क के कारण यह साड़ी भव्य और समृद्ध लगती है। करवा चौथ पर अगर आप एक ट्रेडिशनल लेकिन भव्य लुक पाना चाहती हैं तो कंझेवर साड़ी चुनें।

मॉडर्न नेट साड़ी
अगर पारंपरिक साड़ियों से हटकर कुछ मॉडर्न और क्लासी पहनना है तो नेट साड़ी शानदार ऑप्शन है। इसमें खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी और स्टोन वर्क होता है, जो करवा चौथ के लुक को ग्लैमरस और एलिगेंट बना देता है।

चिकनकारी लहंगा साड़ी
उत्तर भारत की खास चिकनकारी साड़ी, सफेद या पेस्टल रंगों में, करवा चौथ पर बेहद खूबसूरत लगती है। यह लाइटवेट होती है और खासतौर पर गर्मी में पहनने के लिए उपयुक्त है। साथ ही इससे पारंपरिक लुक मिलता है जो बहुत अलग और अनुपम होता है।

जना ब्लॉक प्रिंट साड़ी
जैसे त्योहार में लोकल टच भी जरूरी है, वैसे ही जना ब्लॉक प्रिंट वाली साड़ियां जो राजस्थान या गुजरात की ट्रेडिशन से प्रेरित होती हैं, बहुत आकर्षक होती हैं। यह साड़ियां रंग-बिरंगे और जीवंत रंगों में आती हैं, और त्योहार की खुशियों को बढ़ाती हैं।

सिल्क काफ्तान साड़ी कॉम्बिनेशन
यह डिजाइन करवा चौथ के लिए एक बेहद खास और यूनिक विकल्प है, जहां साड़ी के साथ काफ्तान स्टाइल ब्लाउज पहना जाता है। यह लुक आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ फ्यूजन वाइब भी देता है, जिससे आधुनिकता झलकती है।

पल्लू डिजाइन वाली टांस साड़ी
टांस साड़ी अपने चमकीले रंगों और फ्रेश लुक के लिए जानी जाती है। खासतौर पर इसके पल्लू डिजाइन को शानदार लोकल अंदाज में सजाया जाता है, जो इस दिन के उत्सव को और सुंदर बनाता है। इसे भारी गहनों के साथ ट्राई करें।